जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया घोघरा में प्रस्तावित डे शेल्टर, जनसुविधा एवं परिसर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ
विकास यात्रा के क्रम में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा ग्राम घोघरा में प्रस्तावित डे शेल्टर, जनसुविधा एवं परिसर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कलेक्टर Saket Malviya द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में घोघरा क्षेत्र के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्त्व को रेखांकित करते हुए पूरे परिसर एवं समीपवर्ती क्षेत्र का पर्यटन की दृष्टि से चिल्ड्रन पार्क, ईको-साइंस पार्क, बीरबल संग्रहालय एवं आगंतुकों हेतु आवश्यक सुविधाएं व्यवस्थित रूप से विकसित करने हेतु योजना से अवगत कराया गया। साथ ही इन सभी विकास कार्यों की सुरक्षा एवं व्यवस्था हेतु जनसहभागिता के महत्त्व को रेखांकित किया गया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक द्वारा मंदिर के इतिहास के विषय में अवगत कराते हुए कहा गया कि घोघरा देवी मंदिर के लिए यह कार्य जिले को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाला होगा। समाजसेवी रामजी सिंह द्वारा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए कहा गया कि पर्यटन विकास निगम सहित समस्त विभागों के समन्वय से पूरे क्षेत्र का एकीकृत विकास संभव होगा।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, एसडीएम आर. के. सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डीएटीसीसी श्रेयस गोखले एवं उपयंत्री मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम अरुण मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ