चौहनान टोला, भुमका, टिकरी शिकरा, बक़वा, दरिया पहुँची विकास यात्रा,हुआ ऐतिहासिक स्वागत, हजारों की संख्या में मौजूद रहे ग्रामीण
रवि शुक्ला, सीधी।
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा गुरुवार 10 फरवरी को मझौली जनपद के ग्राम पंचायत चौहानन टोला से प्रारम्भ होकर भूमका,टिकरी, बक़वा,शिकरा, होते दरिया में समाप्त हुई।इस दौरान धौहनी विधायक ने विभिन्न हितग्राही मूलक आजीविका मिशन से ऋण ,आवासहीनों को पट्टा, पेंशनधारियों को पेंशन,कर्मकार्ड कार्ड,खाद्यान पात्रता पर्ची सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओ के लाभ लाभान्वित किया गया वहीं वृद्धजनो को शाल श्रीफल, छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया इस दौरान विकास यात्रा को संबोधित करते हुए धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि विकास यात्रा में जिस तरह लोंगो के बीच उत्साह और उमंग है काबिलेतारीफ है यह विकास यात्रा ग्राम पंचायत स्तर तक कराये गए विकास कार्यो के आंकलन का माध्यम है यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं से छूटे गए हितग्राहियों को भी लाभ दिलाने का माध्यम है और जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नही मिला है उनके आवेदन लेकर लाभ दिलाने का भी कार्य किया जा रहा है विधायक श्री टेकाम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं हितग्राहियों तक शासन की हितग्राही एवम जनमूलक लाभ वितरण पहुँचे विकास यात्रा निकाली जा रही है इस दौरान चौहानन टोला ग्राम पंचायत में भारी संख्या में लोंगो द्वारा योजनाओं का लाभ लेने आवेदन दिया गया जिसके बाद विधायक ने एस डी एम एवम कई विभाग प्रमुखों को समस्या निवारण शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने निर्देशित किये वहीं
तालाब गहरीकरण, आगनवाड़ी भवन, डग पाउट योजना का लोकार्पण के सांथ अन्य पंचायतो में भी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण किया गया।
भुमका पहुँची विकास यात्रा में युवा मोर्चा अध्यक्ष ने किया ऐतहासिक स्वागत
शुक्रवार 10 फरवरी को धौहनी विधानसभा के मझौली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भुमका में विकास यात्रा पहुँची इस दौरान भा ज यु मो मण्डल अध्यक्ष लाला भैया शुक्ला एवम ग्राम पंचायत के सरपंच संध्या शुक्ला द्वारा विधायक कुँवर सिंह टेकाम का ऐतहासिक स्वागत किया गया विकास यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक श्री टेकाम ने 10 भूमिहीनों को पट्टा,सहित अन्य योजनाओं का लाभ वितरण किया गया एवम परासी में 14.89 लाख की लागत से चेकडैम निर्माण का भूमिपूजन,मुसामूड़ी में 17.06 लाख की लागत से नल जल योजना का लोकार्पण, 53.11 लाख की लागत से टिकरी-गिजवार मार्ग में आंगनबाड़ी क्रमांक-2 पहुँच मार्ग का भूमिपूजन,7.99 लाख की लागत से जयमंगल सिंह के घर के पास परासी में पुल निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
टिकरी में भी हुआ जोरदार स्वागत:
टिकरी पहुंची विकास यात्रा मैं सरपंच तिलक राज सिंह के द्वारा विधायक कुमार सिंह के काम का इतिहास ही स्वागत किया गया विकास यात्रा के मुख्य अतिथि विधायक श्री के काम में भूमिहीनों को पट्टा सहित अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया वही स्कूली छात्राओं ने लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान विकास यात्रा में जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी(छोटू),सरपंच संध्या लाला भैया शुक्ला,गणमान्य नागरिक अखिलेश पांडेय,डॉ यू के श्रीवास्तव,फूलमती सिंह,अमोले कोल, प्रवीण तिवारी,रामसखा शर्मा,इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे)हीरा बाई सिंह,मनोज सिंह,संतोष उर्मलिया, गोपाल स्वरूप द्विवेदी,डॉ धनंजय मिश्रा,शिवेन्द्र सिंह,ठाकुर प्रसाद मिश्रा,जितेंद्र कुशवाहा,लाला भैया शुक्ल, रोहणी रमण मिश्रा ,नीरज मिश्रा,आलोक मिश्रा, कुँवर मिश्रा, अखिलेश मिश्रा,एस डी ओ ए.के .द्विवेदी,एस डी एम सुरेश अग्रवाल,कुसमी तहसीलदार रोहित सिंह परिहार,लोक निर्माण विभाग एस डी ओ स्तुती मिश्रा,अति.कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी,सहायक संचालक पी डी रावत आर आई राघवेंद्र सिंह,मत्स्य विभाग के संचालक जितेंद्र कुशवाहा, पी एच ई के एम एल शर्मा ,अशोक पांडेय,सामाजिक विभाग के नारायण बैगा,आजीविका के प्रबन्धक चंद्रकांत सिंह बघेल,समिति प्रबन्धक अभिमन्यु मिश्रा, मड़वास सेक्टर सुपरवाइजर मंजू मिश्रा,मझौली जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह चौहनन टोला सरपंच गंगा तिवारी,प्रभारी सचिव खुशबू सिंह,जडौरी उपसरपंच नृपेंद्र बहादुर सिंह बघेल,टिकरी,सरपंच तिलकराज सिंह,सचिव एवम रोजगार सहायक शिकरा,दरिया,के सरपंच सचिव सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ