सुरक्षित जीवन ही असली जमा पूंजी है : नवीन चन्द्र कुकरेती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुरक्षित जीवन ही असली जमा पूंजी है : नवीन चन्द्र कुकरेती



सुरक्षित जीवन ही असली जमा पूंजी है : नवीन चन्द्र कुकरेती 


सीधी, बघवार। प्रत्येक माह के शुरुआती दिवस पर अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट के प्रमुख द्वार परिसर में अनवरत रूप से आयोजित हो रही सेफ्टी मीटिंग के क्रम में गत एक फरवरी को आयोजित हुई मीटिंग में प्लांट के यूनिट प्रमुख नवीन चन्द्र कुकरेती ने समझाइश रूपक उद्बोधन में कहा कि सुरक्षित जीवन ही असली धन तथा पूंजी है,जो जीवन के सफर को सुखमय तथा खुशनुमा बनाये रखने में सहायक होती है। सैकड़ों की तादाद में उपस्थित रहे श्रमिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के समक्ष उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही तथा असावधानी जीवन को अस्त व्यस्त कर देती है,जिस पर विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है। यूनिट प्रमुख ने कहा कि प्लांट का कारोबार भले ही प्रभावित हो, लेकिन जल्दबाजी कर जोखिम न उठाएं। सभी विभागों के जिम्मेदार लोगों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि समुचित व्यवस्था कर श्रमिकों कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त रखें, तथा समन्वयात्मक सहयोग प्रदान करें। प्लांट के सेफ्टी विभाग के विभागाध्यक्ष कुनाल श्रीवास्तव की ओर से आयोजित सेफ्टी कार्यशाला में एफएच एचआर अनंत कुमार शर्मा, माइंस विभाग के एफएच भरत गोखरू, टेक्निकल विभाग के एफएच रानाडे, प्रशासनिक प्रमुख सेवा निवृत्त मेजर नागेन्द्र सिंह मशराम,डीएच ईआर गुरुध्यान सिंह, टेक्निकल डीएच उमेश पाण्डे,अनिल पांडेय, के सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रभागीय प्रभारी जन सम्मिलित रहे। सेफ्टी डीएच श्रीवास्तव द्वारा सभी से सुरक्षा के प्रति सचेत तथा सजग रहने की अपील की जाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ