मझौली।सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत युवक के उपर जंगली जानवर ने हमला कर दिया , घटना संजय टाइगर रिजर्व सीधी के वन परिक्षेत्र दुबरी की है । जहां वन्य प्राणी ने हमला कर एक युवक को घायल कर दिया गया। परिजनों की सूचना पर तत्काल संजय टाइगर रिजर्व दुबरी की टीम पहुंच विभागीय वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत जिला हॉस्पिटल के रेफर कर दिया गया ।जिसे संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के वाहन एवं कर्मचारियों द्वारा जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां युवक का उपचार जारी है। वन परक्षेत्र अधिकारी संजय टाइगर रिजर्व दुबरी आकाश परौहा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 23 फरवरी को लगभग 12 बजे दोपहर बीट बडिया में निलेश भूरतिया पिता सीताराम भूतिया निवासी बिटखुरी थाना मझौली जोकि मवेशी चराने संजय टाइगर रिजर्व दुबरी के बीट बडिया में गया हुआ था जिसे अज्ञात वन्य प्राणी द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया था। जानकारी मिलने पर हमारे कर्मचारियों द्वारा उठाकर मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया जिसे संजय टाइगर रिजर्व के वाहन से जिला हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया है जहां पर घायल का उपचार किया जा रहा है परिजनों से संपर्क किए जाने पर बताया गया कि अभी स्थिति ठीक है किसी तरह की खतरे की संभावना नहीं है। शाम हो जाने के कारण वन्य प्राणियों से खतरे की आशंका के कारण पगमार्क की कार्यवाही नहीं की जा सकती है जिसके कारण वन्य प्राणी की प्रजाति का पता नहीं चल पाया है कल सुबह टीम भेजकर पग मार्क की कार्यवाही कराई जाएगी जिससे वन्य प्राणी का पता लगाया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ