विकास यात्रा के दौरान धौहनी विधायक ने 449 लाख रुपये के विकास कार्यों का किए शिलान्यास और लोकार्पण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकास यात्रा के दौरान धौहनी विधायक ने 449 लाख रुपये के विकास कार्यों का किए शिलान्यास और लोकार्पण



विकास यात्रा के दौरान धौहनी विधायक ने 449 लाख रुपये के विकास कार्यों का किए शिलान्यास और लोकार्पण



   धौहनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 13 फरवरी को विकासखंड मझौली के ग्रामपंचायत करमाई से प्रारंभ होकर खंतरा, मेडरा, ताला, अमेढिया होते हुए नगर परिषद मझौली में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 449 लाख रुपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही ग्राम रत्नों विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण जनों, समाजसेवियों तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

 विकास यात्रा के दौरान विधायक द्वारा ग्राम पंचायत करमाई में 191 लाख रुपये लागत के 56 कार्यों , खंतरा में 54 लाख रुपये लागत के 36 कार्यों का, मेडरा में 49 लाख रुपये लागत के 18 कार्यों का , ताला में 116 लाख रुपये लागत के 25 कार्यों का तथा अमेढिया में 33 लाख रुपये के 17 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।

यात्रा के दौरान विधायक श्री टेकाम द्वारा ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी छोटू , एसडीएम सुरेश अग्रवाल, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी प्रवीण तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, संबंधित विभागीय अधिकारी तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ