धौहनी विधायक ने 324 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण
कुसमी।
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 16 फरवरी को विकास यात्रा के 12 वें दिन कुसमी जनपद के ग्राम पंचायत कोटा से प्रारंभ होकर खैरी, ददरी, हरदी, कुन्दौर होते हुए लुरघुटी में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में 324.05 लाख रुपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम रत्नों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। विकास यात्रा के दौरान विधायक द्वारा ग्राम पंचायत ददरी में 2.63 लाख रूपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इसी क्रम में विधायक श्री टेकाम ने कुन्दौर में 184.43 लाख रूपये, कोटा में 78.34 लाख रूपये, खैरी में 19.67 लाख रूपये, ददरी में 9.64 लाख रूपये एवं हरदी में 29.34 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवम शिलान्यास किया । यात्रा के दौरान विधायक श्री टेकाम द्वारा ग्रामवासियों को नशे से दूर रहने नशा मुक्त समाज के स्थापना एवम गोवंश की रक्षा तथा ऐरा प्रथा को समाप्त करने शपथ दिलाई गई।विधायक श्री टेकाम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक बहुत सारी योजनायें चलाई है इनका लाभ लें उन्होंहे कहा कि इस विकास यात्रा के माध्यम से आप सभी ग्रामीण जनों एवम हितग्राहियों से संपर्क कर आपकी भलाई एवम उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के सांथ -सांथ सरकार द्वारा आपके ग्राम पंचायतों में किये गए कार्यों एवम लाभन्वित हितग्राहियों की जानकारी भी देना है जिससे आप लोंगो को योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालयो का चक्कर न लगाना पड़े आयुष्मान कार्ड से सरकार द्वारा 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार कराया जा रहा है ऐसे भाई बहन जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं उन सभी लोगों का 2024 तक पक्का आवास उपलब्ध कराकर उनका मालिक बनाया जाएगा इतना ही नही जिन लोगों के पास घर बनाने के लिए जमीन नही है ऐसे लोगों को सरकार 5 डिसमिल जमीन भी दे रही है साथ ही पेसा एक्ट लागू कर जल,जंगल,जमीन का अधिकार भी आपके हांथो में सौंप दिया गया है ग्राम सभा के माध्यम से अभूतपूर्व विकास कार्य होंगे ।इस अवसर जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,पूर्व भा ज पा जिला अध्यक्ष सिंगरौली गिरीश द्विवेदी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ यू के श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष पोंड़ी अनीता सिंह ,कुसमी ईश्वरदीन सिंह,मझौली प्रवीण तिवारी भा ज पा जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे),जनपद सदस्य रुचि शिवम सिंह,महामन्त्री रावेन्द्र उर्मलिया, चंद्रबली सिंह ,आई टी सेल के वरुण पांडेय ,युवा नेता आलोक मिश्रा,नीरज मिश्रा,सरपंच द्वय खैरी धंनसाय बैगा,कोटा संध्या बैगा,लुरुघुटी रामसेवक बैगा,ददरी छोटेलाल सिंह,कुंदौर रामलाल बैगा,एसडीएम आर के सिन्हा, सीईओ एसएन द्विवेदी तहसीलदार रोहित सिंह परिहार ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एम पी सिंह,आजीविका मिशन प्रबन्धक सुरजीत सिंह,सचिव द्वय हर्षनारायण सिंह(रिंकू) मोतीलाल गुप्ता,रामनरेश साकेत,सहायक सचिव दिलीप सोंधिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ