सीधी:जिले के 250 तीर्थ यात्री पुरी के लिए रवाना,कलेक्टर श्री मालवीय ने तीर्थयात्रियों को दी शुभकामनाएं
सीधी
कलेक्टर Saket Malviya द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिले के तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए सरई ग्राम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए सीधी जिले से 250 विशिष्ट नागरिकों का चयन पुरी तीर्थ दर्शन के लिए किया गया है। पुरी तीर्थ दर्शन हेतु शासन द्वारा बोर्डिंग स्टेशन सरई ग्राम रेलवे स्टेशन सरई को निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने जिले के तीर्थ यात्रियों को बस के माध्यम से सम्मान सहित सरई ग्राम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया।
जिले के 250 तीर्थयात्री 08 फरवरी से 13 फरवरी 2023 तक पुरी की यात्रा में रहेंगे। उन्हें सीधी से विशेष बसों द्वारा सरई जिला सिंगरौली भेजा गया है। वहाँ से तीर्थ यात्री विशेष ट्रेन से पुरी के लिए रवाना होंगे। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उनके साथ 5 अनुरक्षकों की टीम भी रवाना हुई है, जो रास्ते में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं सम्मानित तीर्थयात्री उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ