सीएम राइज स्कूल मझौली में सृजन 2023 उत्सव का हुआ आयोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएम राइज स्कूल मझौली में सृजन 2023 उत्सव का हुआ आयोजन



सीएम राइज स्कूल मझौली में सृजन 2023 उत्सव का हुआ आयोजन 


सीधी।
आज 7 फरवरी 2023 दिन मंगलवार को सीएमराइज मझौली द्वितीय कैंपस माध्यमिक शाला में सृजन उत्सव 2023 का आयोजन प्राचार्य केएल विश्वकर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता के मुख्य अतिथि एवं सेवा निवृत्त प्राचार्य रमेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां पर विशिष्ट अतिथि के रुप में भोपाल से आए प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि, मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी , विद्यालय भवन एवं व्यवस्था का अवलोकन व निरीक्षण निर्धारित समय 11से 12तक किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम 12 से 2बजे तक, पुरस्कार वितरण एवं अभिभावक सम्मेलन 2 बजे से 3बजे तक संपन्न कराया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित किया गया संबोधन के दौरान सरकार की पहल एवं विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा में सहयोग करने के लिए कहां गया। जहां पर वर्ष भर में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए गत वर्ष की परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तो शिक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अतिथि शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य केएल विश्वकर्मा द्वारा सृजन उत्सव के बारे मे जानकारी देते हुए सभी अतिथियों के साथ शाला शिक्षकों जिन्होंने विद्यालय में अच्छी गुणवत्ता शिक्षा तथा व्यवस्था बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं आभार ज्ञापित किया गया। तथा अतिथियों एवं अभिभावकों को स्वल्पाहार कराया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक अभिभावक छात्र-छात्राएं , स्कूल स्टाफ, अन्य विद्यालयों के शिक्षक भारी संख्या में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ