सीधी मोहनिया टनल के पास भीषण सड़क हादसा,14 की मौत,57 घायलों को रीवा व सीधी में चल रहा इलाज
सतना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा से लौट रहीं तीन बसें पलट गईं। सीधी-सिंगरौली रोड पर मोहनिया टनल के पास हुए इस बीभत्स हादसे में मां-बेटे सहित 14 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, देर रात 60 से अधिक घायलों को रीवा व सीधी जिले के अस्पतालों में भतीज़् कराया गया। खबर लिखे जाने तक छह घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इसमें दो पटवारी भी शामिल हैं। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ था। रात करीब 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सतना से घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
दरअसल, सतना में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल होने के लिए सीधी और सिंगरौली जिले से बसों में सवार होकर कोल समाज के लोग आए थे। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे इस कायज़्क्रम के समाप्त होने के बाद सभी लोग बसों में सवार होकर सीधी-सिंगरौली अपने घर जा रहे थे। दो बसें रात करीब 9 बजे मोहनिया टनल से 300 मीटर दूर बडखऱा गांव के पास रुकीं। वहां उनको रोककर चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।
जब नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस बीच सड़क पर पलट गई, जबकि जिसमें टक्कर लगी थी वह डिवाइटर से टकरा कर बीच सड़क पर आ गई। उसी दौरान सीधी की ओर से आ रही एक अन्य बस भी टकराकर पलट गई। जबकि, ट्रक टक्कर मारते हुए नीचे गिरकर पलट गया।
हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। 9 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार रीवा मेडिकल कॉलेज में और एक घायल ने सीधी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। करीब 57 घायलों का रीवा और सीधी में इलाज चल रहा है।
इस भीषण हादसे में जिन 14 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन ने देर रात ढाई बजे सात मृतकों की सूची जारी की। जबकि, सात मृतकों की शिनाख्त अब भी नहीं हो पाई थी। मरने वालों में मरने वालों में तीन महिलाएं और 11 पुरुष हैं। इनमें जमुना कोल पिता मुडिय़ा रामपुर नैकिन, मनाऊ कोल पिता छुट्टन चोभरा , चरका कोल पिता पुशु चोभरा, चूड़ामन कोल व उसकी मां चोभरा, गिरिराज पिता उदयभान जायसवाल कतरवार व लव कुमार बधैया खास भी शामिल हैं।
यह लोग हुए घायल
मोहनिया हादसे के 41 घायलों को रीवा और 20 से अधिक को सीधी जिला अस्पताल में भतीज़् कराया गया। घायलों में सक्खू पिता शंभू कोल निवासी पडख़ुरी, विश्वनाथ पिता शिवधारी कोल निवासी बगैहा, राजेश पिता रामलाल रावत पडख़ुरी जमोड़ी, बीरेंद्र पिता दरोगा कोल पडख़ुरी, बालकरण पिता दलवीर कोलपडख़ुरी, राजेंद्र पिता सक्खू कोल पडख़ुरी, धमेज़्ंद्र पिता छोटेलाल कोल पडख़ुरी, राजकरण कोल पडख़ुरी, शिवशंकर कोल पडख़ुरी, प्रशांत रावत पडख़ुरी, कुंवारे कोल पडख़ुरी, दरबारी कोल पडख़ुरी, संजय भारती भैयालाल भारती पटौली रामपुर बाघेलान, विशेषर प्रजापति पिता शिव रंजन (45) पतलुखी बहरी सीधी, आलोकमणि कुशवाहा पिता राजमणि (45) चुरहट पटवारी, कुछकआ पिता मुला (50) व चौराहा रामपुर, विष्णुकांत पाण्डेय पित राम गोपाल पांडेय (45) पुष्पराज नगर रीवा पटवारी, रामाचाति पांडेय (10) लक्ष्मण प्रसाद पांडेय बड़ागांव रीवा, संदीप पांडेय पिता पारशनाथ पाण्डेय (35) भिडऱा मझौली, प्रेमलाल कोल पिता बंटा (45) बरगढ़ रामपुर नैकिन, प्रमोद पटेल पिता इंद्रपति (35) रिंग रोड रीवा (पटवारी), विमला कोल पति लुल्लू कोल, शिवम पिता रामलाल (13) बाघढ़ रामपुर नैकिन, रामरति कोल पति मनसुख कोल बाघढ़ रामपुर नैकिन, सावित्री कोल पति सौखी (35) बाघढ़ रामपुर नैकिन, निमज़्ला कोल पति नरेश कोल (45) बाघढ़ रामपुर नैकिन, राजूलाल कोल पिता दिमना कोल (50) बगैहा, दीपक पिता राजेश तिवारी समान रीवा, बिट्टी पति चरका कोल पिपरहा, चरका पिता पूलू कोल 40 वषज़् पिपरहा रामपुर नैकिन, लक्ष्मी पुत्री संदीप कोल 6 वषज़् पिपरहा, रोहिणी पिता रामखिलावन कोल 40 वषज़् रामपुर नैकिन, सशीला पत्नी संदीप कोल रामपुर नैकिन, रूपन पत्नी संदीप कोल रामपुरनैकिन, बूटन पत्नी भगवानदीन कोल 50 वषज़् रामपुर नैकिन, पंचवती पति श्यामलाल कहार रामपुर नैकिन, रामखिलावन पिता विशाले कोल बाघड़, जितेंद्र पिता रामचरित्र तिवारी भेलकी चुरहट, गीता पति दीपू कोल रामपुर नैकिन, विवेक पिता अंगद शुक्ला 32 वषज़् ममदर, गंगा सागर पिता आनंद त्रिपाठी 46 वषज़् पडऱा, बुटान पति शिवचरण 35 वषज़् बाघड़, रामकली पति तुलसी कोल 36 वषज़् बाघड़, लल्लू मौयाज़् पिता प्रह्लाद 50 वषज़् जोरौंधा सीधी, बिहारी पिता छुद्दा कोल 55 वषज़् सीधी, प्रमिला पति चूणामणि कोल 35 वषज़् सीधी, शिवकुमार पिता हिंछलाल 17 वषज़् देवरा सदला, अनिल पिता रामपाल कोल 12 वषज़् सीधी, ननुआदेवी पति छोटे 60 वषज़् बाघड़, रामपाल पिता छोटे कोल 35 वषज़् सीधी, निमज़्ला पति नरेश कोल 45 वषज़् बाघड़, रामूलाल कोल पिता दिनमा 50 वषज़् बगैहा सीधी, हिंछलाल पिता दद्दी कोल 33 वषज़् पडख़ुरी, कोमलचंद्र कोल 32 वषज़् बाघड़, जग्यनारायण पिता महावीर 55 वषज़् चोभरा बाघड़, रामबली पिता शंभू सिंह गोड़ 6 वषज़् शिकारगंज, रामकुमार पिता मोलई कोल 35 वषज़् बाघड़, परदेशी पिता सुखलाल कोल बाघड़ शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ