विकास यात्रा का 11 वा दिन:विकास यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़, धौहनी विधायक का जगह जगह किया जा रहा ऐतहासिक स्वागत
रवि शुक्ला,सीधी/कुसमी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा जन-कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही विकास यात्राओं (development tours) के काफी सुखद परिणाम (happy outcome) सामने आ रहे हैं। यात्रा के दौरान मंत्री, सासंद, पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा संवाद कर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा शासकीय संस्थाओं यथा स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनवाड़ी, राशन दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी जा रही हैं। साथ ही जन-कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को हितलाभ वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जा रहा है।
वहीं धौहनी विधानसभा में विकास यात्रा के 11 वें दिन कुसमी ब्लॉक में 5 पंचायतों में विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह के विशिष्ट अतिथि,भा ज पा जिला मंत्री अखिलेश पांडेय,जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे),मंडल अध्यक्ष कुसमी ईश्वरदीन सिंह,मंडल अध्यक्ष पोंड़ी अनीता सिंह,जनपद सदस्य जमुनी देवी,पूर्व जनपद सदस्य कैलाश साहू निगरी,सेवानिवृत्त प्राचार्य भैयालाल सिंह,विधायक प्रतिनिधि रामसखा शर्मा, मनोज सिंह ,महामंत्री राजकुमार तिवारी,उपाध्यक्ष वरुण पांडेय,शेषमणि मिश्रा, रमेश पनाड़िया,रामेश्वर सिंह,पूर्व सरपंच भागवत सिंह जनपद सदस्य महीपत सिंह ,पोंड़ी महामंत्री रावेन्द्र उर्मलिया,चन्द्रवली सिंह,रमेश साहू(महुआगांव),डॉ संतोष अग्रहरी गोतरा, जितेन्द्र कुशवाहा, हर प्रसाद साहू,भा ज यु मो उपाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय ,सरपंच गांजर रामबती सिंह,मेंड़रा सरपंच कुँवर देव सिंह,सरपंच कमछ मेहीलाल बैगा, सरपंच अमगांव श्यामबती सिंह,सरपंच पोंड़ी रामबाई ,अनिल गुप्ता उपसरपंच अमगांव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथी में ग्राम पंचायत गांजर से शुरू हुई विकास यात्रा मेड़रा,कमछ ,अमगांव होते हुए पोंड़ी में समाप्त हुई विकास यात्रा में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा पंचायतो में कई करोड़ो की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण करते हुए हितग्राहियों को हित लाभ वितरण करते हुए,वरिष्ठ जनों ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया ।विकास यात्रा को संबोधित करते हुए धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि देश के मुख्यमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी आम जन के लिए हजारों योजनायें संचालित किए हैं मुख्यमंत्री जी कुसमी ब्लॉक में पेशा एक्ट लागू कर जल,जंगल ,जमीन का अधिकार दे दिए हैं ,तेंदूपत्ता तोड़ने और खरीदी के साथ बिक्री करने का अधिकार मिल गया है शान्ति निवारण समिति से छोटे मोटे विवादों का निपटारा ग्राम स्तर पर ही करेगी ये अधिकार विकास में सहायक होगी अधिकार का पालन कैसे किया जाएगा इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है कुसमी के बच्चे राष्ट्रीय मीन्स की परीक्षा में प्रदेश में 23 वाँ स्थान अर्जित किये हैं खुशी होती है स्व सहायता की महिलाएँ खुद से रोजगार उत्पन्न कर रही हैं स्व सहायता समूहों के माध्यम से सरकार लोगों की जिंदगी में परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है विधायक ने कहा कि हम भाषण देने नही लोगों की समस्याओं का निराकरण करने आते हैं गरीबों का काम करने और योजनाओं का लाभ दिलाने आया हूं अगर जनता के प्रति और गरीबों के प्रति कोई भी अधिकारी कर्मचारी असंवेदनशील होंगे मैं माफ नही करूँगा।इस दौरान विधायक ने गांजर में 99.10 लाख,मेड़रा में 55 लाख,कमछ में 36.73 लाख ,अमगांव में 28.54 लाख,पोंड़ी में 81. 75 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया ।
ये भी रहे उपस्तिथ-उक्त विकास यात्रा में कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,पी एच ई के एम एल शर्मा,परियोजना अधिकारी मनकुमारी पनाड़िया, बी एम ओ डाँ सुधीर गुप्ता,आजीविका मिशन प्रबन्धक सुरजीत सिंह,बी ई ओ रविचन्द दास,बी आर सी अंगिरा द्विवेदी,उपयंत्री अशोक सिंह,समिति प्रबन्धक बिपेन्द्र सिंह(सिंटू)वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता,सचिव रामभद्र शुक्ला,देवेन्द्र सिंह,सहायक सचिव शिवपूजन शुक्ला गांजर,सचिव बंशबहादुर सिंह मेड़रा,संतोष पनिका कमछ ,हर्षनारायण सिंह (खैरी)रामनरेश साकेत अमगांव,शिवम सिंह पोंड़ी सेल्समैन संतोष गर्ग,अतिबल सिंह,भा ज पा के युवा नेता आलोक मिश्रा,नीरज मिश्रा,अखिलेश मिश्रा पोंड़ी प्राचार्य मनोज मिश्रा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ थे गांजर एवम पोंड़ी में धौहनी विधायक का विशेष गाजे बाजे आतिशबाजी के सांथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया गांजर में लोक कलाकारों ने लोक कलाओं की शानदार प्रस्तुति दिए पोंड़ी में कनक द्विवेदी म्युजिकल ग्रुप की टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति रही सुरक्षा का जिम्मा पोंड़ी प्रभारी ए बी सिंह ने पुलिस जवानों के सांथ संभाले रहें।
0 टिप्पणियाँ