सीधी विधायक ने किया 11 करोड़ 35 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
जनहितैषी योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित नहीं रहेगा - विधायक सीधी श्री शुक्ल
--------
सीधी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 10 फरवरी को ग्रामपंचायत माटा से प्रारंभ होकर सरेठी, खाम्ह, सलैया, छवारी, करवाही होते हुए बरहाई में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा ग्राम खाम्ह में 404.46 लाख रुपये लागत के सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास भवन खाम्ह का शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही विधायक द्वारा 659.11 लाख रुपये लागत के 24 निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा 475.94 रुपये लागत के 32 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण जनों, समाजसेवियों तथा स्वसहायता समूह की महिलाओं को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जनहितैषी योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम और शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास यात्रा निकाली जा रही है। लोगों तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुंचे और हर व्यक्ति को अधिकार पूर्वक योजनाओं का लाभ देना ही इस यात्रा का उद्देश्य है।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई है, इनका लाभ लें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों के लिए जो अपने बीमारी के समय दवाई नहीं करवा पाते थे ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राही को नि:शुल्क राशन वितरण का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा किसानों को 10 हजार रूपए की सम्मान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यह योजना किसान भाईयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को, जो अपना रोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए स्वरोजगार योजना लाई है जिसका लाभ लेकर युवा अपना उद्योग स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए, जिनका धुएं में खाना बनाकर आंख और स्वास्थ्य बिगड़ता था, वहीं उज्ज्वला योजना अंतर्गत सभी को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव और शहर के विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी को शुद्ध पेयजल मिले इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए जननी सुरक्षा योजना का लाभ देकर मातृ मृत्यु दर को कम करने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भूमिहीन को चिन्हित कर पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है इसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत 01 हजार रूपए देकर बहनों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले सरकार लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त किया है। उन्होनें कहा कि सरकार प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का आवास देने का काम कर रही है। कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे 2024 तक में सभी को सभी को पक्का आवास मिले प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री जी का यही संकल्प है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम सड़कों का जाल फैला है जहां पैदल निकलना आसान नहीं थी वहां पक्की सड़क का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ देने का कार्य किया जा रहा है कोई व्यक्ति यदि शासन की योजना के पात्र है तो उस घर-घर जाकर लाभ देने का काम किया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार तथा समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल ने शासन की जनहितैषी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को विस्तार से बताया।
0 टिप्पणियाँ