बनियाटोला, जमुआ नं.1 ,तिलवारी,गंजरी, सेंधवा और छूही पहुंची विकास यात्रा,हजारों की संख्या में मौजूद रहे ग्रामीण
विकास यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना - कुंवर सिंह टेकाम
रवि शुक्ला,मझौली।
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 12 फरवरी को ग्राम पंचायत बनियाटोला से प्रारंभ होकर जमुआ नंबर 1 ,तिलवारी,गंजरी, सेंधवा, से होते हुए छुही में समाप्त हुई,इस दौरान धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा करोड़ों रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवम लोकार्पण किया गया इस दौरान श्री टेकाम ने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण जनों समाजसेवियों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया। विधायक श्री टेकाम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शासन की मंशा है कि समाज में अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को शासन द्वारा चलाई जाने वाली हर जन कल्याणकारी योजना का लाभ सहजता से प्राप्त हो सके।विधायक ने कहा कि उनके इस सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा विकास यात्रा के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है।साथ ही विकास लोगों की समस्याओं से संबंधित सभी आवेदन लेकर निराकरण की कार्यवाही खंड प्रशासन द्वारा की जाएगी। विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों को उनके हक दिलाने के लिए संकल्पित है। कोई भी शासन की योजनाओं की योजनाओं से वंचित नहीं रहे,इसके लिए शासन और प्रशासन मिलकर एक साथ कार्य कर रहे हैं।विधायक की श्री टेकाम ने कहा कि सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई है,इनका लाभ लें।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवार के लोगों के लिए जो अपने बीमारी के समय दवाई नहीं करवा पाते थे ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क उपचार कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राही को निःशुल्क राशन वितरण का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि ऐसे ग्रामीण भाई बहन को कच्चे मकान में रह रहे हैं। उन्हे दो वर्ष के अंदर पक्के मकान उपलब्ध कराकर उनका मालिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवम मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों के खाते में 10 _ 10 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है।विधायक श्री टेकाम ने कहा कि राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना करने का निर्णय लिया है। इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह ₹1000 जमा कराए जाएंगे। और अन्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी के पास तक मिलता रहेगा।
इनकी रही उपस्थिति
प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम सुरेश अग्रवाल, एस डी ओ स्तुती गौतम,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी कुँवर आजाद सिंह,उपयंत्री इंद्रलाल सिंह,आजीविका मिशन के चंद्रकांत सिंह,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राकेश तिवारी,पथरौला प्रीती वर्मा,पीडब्ल्यूडी एसडीओ स्तुति गौतम, मझौली थाना के पुलिस बल, राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र सिंह,खंड के खाद्य अधिकारी,कृषि अधिकारी, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, अंबिकेश मिश्रा,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा,कृष्णलाल पयासी,रोहिणी रमण मिश्रा,वरुण पांडेय,आलोक मिश्रा,अखिलेश मिश्रा(परासी)नीरज मिश्रा(परासी), ताला जिला पंचायत सदस्य सुमन डॉ मनोज कोल,लवकेश सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मनोज कोल, जनपद उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा,दादर सहायक सचिव कनक द्विवेदी सहित हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।
0 टिप्पणियाँ