सीधी विधायक ने 1 करोड़ 68 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का किए लोकार्पण और शिलान्यास

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी विधायक ने 1 करोड़ 68 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का किए लोकार्पण और शिलान्यास



सीधी विधायक ने 1 करोड़ 68 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का किए लोकार्पण और शिलान्यास


 सीधी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा 13 फरवरी को ग्राम पंचायत कुबरी से प्रारंभ होकर बम्हनी, बारी होते हुए ऐंठी में समाप्त हुई। इस दौरान विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा 145.07 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 23.53 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण रत्नों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

   विधायक सीधी श्री शुक्ल ने ग्राम पंचायत क्षेत्र कुबरी में 24 लाख रुपए लागत के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप स्वास्थ्य केंद्र कुबरी का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 25.24 लाख रुपये लागत के अन्य निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 14.75 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत क्षेत्र बम्हनी में 14.97 लाख रुपए लागत के सुदूर सड़क निर्माण लौआ खोह टोला से चंडीन पहाड़ आंगनबाड़ी तक का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 32.15 लाख रुपये लागत के अन्य निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत ऐंठी में 20.21 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 8.78 लाख रुपये लागत के बशहवा नाला में चेक डैम निर्माण का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत बारी में 14.99 लाख रुपये लागत के देवनार नाला में चेक डैम निर्माण सहित 28.52 लाख रुपये लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।

   इस अवसर पर विधायक द्वारा गोवंश की रक्षा तथा ऐरा प्रथा को समाप्त करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नशा मुक्त समाज के स्थापना की शपथ दिलाई गई।

 कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती बहेलिया, समाजसेवी गुरूदत्त शरण शुक्ल, डाॅ. राजेश मिश्रा, जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ