अनिल कप सीजन 07 पर रीवा ने दूसरी बार जमाया कब्जा,धौहनी विधायक के मुख्यआतिथ्य व कलेक्टर के अध्यक्षता में खेला गया फाइनल मैच
नौरोजावाद 22 रनों से हारकर बनी उपविजेता
रीवा के ब्रिजविहारी रहे मैन ऑफ़ द सीरीज,जबकि कप्तान अतुल बने मैन ऑफ द मैच
रवि शुक्ला,मझौली
नगर परिषद मझौली के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 07 का फाइनल मैच 7 फरवरी मंगलवार को नौरोजावाद व रीवा के बीच खेला गया जिसमे टॉस नौरोजावाद के कप्तान राकेश ने जीता व रीवा को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया पहले बैटिंग करते हुए रीवा की टीम के बल्लेवाजों ने ठोस शुरुआत दी व 20 ओव्हर में सात विकेट पर 171 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। रीवा की तरफ से ओपनर बल्लेवाज प्रिन्स ने 55 रनों की अर्द्ध सतकीय पारी खेली व कप्तान अतुल ने 37 एवं अफजल ने तेज 23 रन बनाए जबकि हरीश ने 18 रनो का योगदान दिया।नौरोजावाद की तरफ से बॉलिंग में राकेश,राकिब व गाजी ने दो-दो विकेट लिए जबकि दीपक को 1 विकेट मिला। 172 रनों का पीछा करने उतरी नौरोजावाद की टीम रीवा की कसी हुई गेंदवाजी व फील्डिंग के सामने 20 ओव्हरों में 9 विकेट पर 148 रन ही बना सकी व उसे 22 रनों से हार झेलनी पड़ी व रीवा लगातार दूसरे सीजन में अनिल कप पर कब्जा जमाया। नौरोजावाद की तरफ से सबसे ज्यादा विनोद ने 34 व अंकित ने 30 वहीं राम ने 24 रन बनाए। रीवा की तरफ से बॉलिंग में अतुल व गोलू ने दो-दो विकेट लिए वहीं हरीश,आनन्द,ब्रिजविहारी व रहीश को एक-एकविकेट मिला जबकि एक खिलाडी रन आउट हुआ। 32 गेंदों पर 37 रन व 4 ओव्हर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने वाले रीवा के कप्तान अतुल को 51सौ रुपये से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक कुँवर सिंह टेकाम व जिला कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। वहीं पुरे टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाडी के रूप में मैन ऑफ द सिरीज रीवा के ब्रिजविहारी को 11 हजार रूपये से कुन्दन हीरो एजेंसी की तरफ से सम्मानित किया गया जबकि बेस्ट बैट्समैन व कीपर रीवा के अफजल व बेस्ट फील्डर प्रिंस वहीं अचीवमेंट प्लेयर के लिए संजीव चौबे को बन्टी मोबाइल की तरफ से पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कुँवर सिंह टेकाम रहे जबकि अध्यक्षता जिला कलेक्टर साकेत मालवीय ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सी ई ओ राहुल धोटे रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया गया।
कलेक्टर ने नशा मुक्ति की दिलाई सपथ:-
खेल समापन के बाद जिला कलेक्टर द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए बधाई देने के साथ विजेता व उपविजेता बनने के लिए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया वहीं शहीद अनिल सिंह के नाम पर सफल टूर्नामेंट कराने के लिए आयोजन समिति को साधुवाद दिया। खिलाड़ियों के साथ उपस्थित जनो को नशे से दूर रहने व उसे छोड़ने के लिये सपथ दिलाई।
स्टेडियम का काया कल्प करूँगा- विधायक
क्षेत्रिय विधायक द्वारा अपने उद्बबोधन में फाइनल में पहुँचने वाली दोनों टीमो को बधाई दी व कॉलेज खेल मैदान को पूरी तरह सुसज्जित व अगले अनिल कप के सीजन में बाउंड्री के साथ चारों तरफ दर्शक दीर्घा बनवाने की वचन बद्धता दी।
अन्य उपस्थित जनो में एस डी एम सुरेश अग्रवाल,तहसीलदार वी.के.पटेल,नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल,सी एम ओ राजेश सिंह भदौरिया,बी एम ओ राकेश तिवारी,लवकेश सिंह,राम कुमार सिंह,व्यंकट रमण सिंह,इंद्रवली सिंह,प्रदीप सिंह"अन्ने",प्रवीण तिवारी,रामसखा शर्मा,बृजेन्द्र सिंह,अजय तोमर,नागेन्द्र सिंह"कन्हाई",डॉ मनोज कोल,भाईलाल सिंह,उदयभान यादव,राजेश सिंह"रज्जे"एवं काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालक ललित श्रीवास्तव द्वारा किया गया फाइनल मैच में एम्पायर की भूमिका में संजय तोमर,सुधीर सिंह,मैच रेफरी दिलीप कुमार,स्कोरर शिवराज कोल,अर्जुन सिंह,अमन तोमर,कमेंटेटर देवेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह,अवनीत सिंह ने सफल निर्वहन किया। आयोजन समिति के सदस्य एड.अखिलेश जायसवाल द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, सहयोगियों एवं दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
0 टिप्पणियाँ