हेमा विद्यालय में गणतंत्र दिवस एवं वसंतोत्सव का हुआ आयोजन
भोपाल। 26 जनवरी हेमा विद्यालय में 74वा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया साथ ही वसंत पंचमी होने के वसंतोत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में हेमा विद्यालय शिक्षा प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य , प्राचार्य श्रीमती पूनम शर्मा , उपप्राचार्या श्रीमती पामेला अब्राहम , प्रधानाध्यापिका श्रीमती पियाली सिन्हा, कॉर्डिनेटर श्रीमती गीता सुरेश सभी शिक्षक गण एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी सम्माननीय अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मंच तक लाया गया। सभी के द्वारा सम्मान के साथ तिरंगा फहराया गया एवं राष्ट्रगान गाया गया। विद्यार्थियों द्वारा अनुशासनात्मक तरीके से मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। बच्चों द्वारा देशभक्ति की भावना से भरे हुए गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कक्षा चौथी एवं पांचवी के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की भावना से भरी हुई कविता का पाठ किया गया। हेमा विद्यालय शिक्षा प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री सजित नायर जी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से भारत के संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवम् बच्चों का मार्गदर्शन किया। वसंतोत्सव के उपलक्ष्य में मां सरस्वती की पूजा आराधना की गई। बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर मां सरस्वती की आराधना की गई। आभार प्रकट करना मानवता का प्रतीक है।इसी पुण्य कार्य को प्राचार्या श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा सभी का आभार प्रकट कर किया गया।प्राचार्या ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया। वंदे मातरम् के गान एवम् जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ