मझौली में जगह जगह धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,स्कूली छात्र छात्राओं ने दी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
मझौली सीधी।
देश भर साथ जिले के उपखंड मझौली में भी 74 गणतंत्र दिवस पर उत्साह पूर्वक जगह जगह शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों सिविल न्यायालय , तहसील, जनपद, थाना, हॉस्पिटल, नगर परिषद,आजीविका मिशन, जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास,सीएम राइस उत्कृष्ट विद्यालय मझौली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताला,चमराडोल, मड़वास,पाड, डांगा,हाई स्कूल खमचौरा, निबूहा ,अमेढिया,जोबा, ग्राम पंचायत डागा, ताला, तिलवारी, गजरी,मुढहेरिया,सिरौला, टिकरी अमेढिया करमाई,पाड, अशासकीय विद्यालय विवेकानंद एकडमी छुही, श्री बालाजी पब्लिक स्कूल मझौली, मीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैसवाही, सरस्वती ज्ञान मंदिर मझौली, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, इसाफ बैंक, यूवीआई, सेवा सहकारी समितियां उचित मूल्य दुकानों आदि में आन बान और शान से झंडा तिरंगा लहराया गया। समारोह का खंड स्तरीय कार्यक्रम गरिमापूर्ण शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय मझौली प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह के द्वारा भारत माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व उसके सम्मुख दीप प्रज्वलन कर ध्वजारोहण किया जाकर सलामी ली गई। इस दौरान राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत ,मध्य प्रदेश गान के साथ स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा नाटक नित्य एवं गीत गानों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रथम स्थान मॉडल स्कूल, द्वितीय शिशु मंदिर सरस्वती तृतीय सीएम राइस मिडिल प्राप्त की जिन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। जहां पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नेता,वरिष्ठ नागरिक, के साथ खंड व नगर के विभागीय अधिकारी कर्मचारी, स्कूली छात्र शिक्षक, तथा क्षेत्रीय जन शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ