धौहनी विधायक ने दिव्यांगजनों को कुसमी जनपद में वितरित किया नि:शुल्क सहायक उपकरण
कुसमी-आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भर में सामाजिक अधिकारिता शिविरो के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन मे बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत कृतिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये जा रहे हैं इसी तारतम्य में सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के प्रांगण में बुधवार को सामाजिक न्याय एवम दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सीधी एवम उपकरण निर्माता भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के सौजन्य से शिविर के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के हांथो निशुल्क कृतिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किया गया उक्त शिविर में जिला पंचायत सदस्य व कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष हीराबाई सिंह ,जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह के विशिष्ट अतिथि एवम कुसमी जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । कृतिम उपकरण वितरित करते हुए धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि दिव्यांगो के लिए सरकार कई तरह की योजनाओं को चला रखा है ।उन्होंहे कहा कि यह उपकरण दिव्यांगजनो के जीवन का सहारा बनेगी विधायक श्री टेकाम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हमेशा दिव्यांगो के हित मे कार्य कर रही है ।इस दौरान शिविर में 23 दिव्यांग जनों को ट्राइसिकल,06 दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल,06 दिव्यांगो को व्हीलचेयर,14 दिव्यांगों को बौशाखी,12 दिव्यांगो को वॉकिंग स्ट्रीक,10 दिव्यांगो को एम आर किट,02 दिव्यांगो को ब्रेल केन,14 दिव्यांगो को श्रवण यंत्र,09दिव्यांगो को वालिकिंग स्टाइक विधायक श्री टेकाम द्वारा वितरित किया गया ।इस दौरान दौरान भगवार सरपंच चेतना सिंह, कोडा़र सरपंच सीता अखण्डप्रताप सिंह मेडरा सरपंच कुँवर देव सिंह मौजूद थे वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में कुसमी एसडीएम आरके सिन्हा ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी ,मनरेगा अधिकारी जागेश्वर झारिया,लेखाधिकारी पंकज मिश्रा के साथ कुसमी जनपद के समस्त स्टाप पंचायत सचिव रामभद्र शुक्ला,के पी सिंह ,सीता सिंह ,राजकुमार मिश्रा,बी के शुक्ला,लक्ष्मीभूषण गुप्ता,मोतीलाल गुप्ता,रामजी गुप्ता,रामशुशील पटेल,चिन्तामणि सिंह,मनोज यादव,शिवप्रसाद यादव,हर्षनारायण सिंह(रिंकू),रामबहादुर सिंह,बंशबहादुर सिंह,राजेश गुप्ता,शत्रुघ्न जायसवाल, नागेंद्र जायसवाल, दीपक मिश्रा,दिलीप सोंधिया,रामनरेश साकेत,आनन्द तिवारी,राघवेंद्र यादव हिंगलाल सिंह ,सुखेंद्र वैश्य सहित अन्य सचिव व एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ