कुसमी जनपद अंतर्गत पोंड़ी में आनन्द उत्सव का हुआ आयोजन
कुसमी-जीवंत सामुदायिक जीवन और नागरिकों की जिंदगी में आनन्द का संचार करता है।आनन्द उत्सव के इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए 14 से 28 जनवरी के बीच प्रदेश भर में "आंनद उत्सव"मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला प्रशासन एवम कुसमी जनपद सी ई ओ के निर्देशन में ग्राम पंचायत पोंड़ी में आनन्द उत्सव आनंद के सांथ मनाया गया जहां परम्परागत खेल क्रिकेट,बालीबाल, कुर्सी दौड़ ,चम्मच दौड़ ,का आयोजन किया गया जिसमें 5 ग्राम पंचायतों के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया शुरुआत में क्रिकेट मैच का आयोजन पिपराही और कोटा के बीच खेला गया जिसमें पिपराही विजयी रही,बालीबाल का पहला सेट मैच अमगाव व वस्तुआ के बीच खेला गया जिसमे वस्तुआ विजयी रही,दूसरा सेट अमगाव व पोंड़ी के बीच खेला गया जिसमें पोंड़ी विजयी रही क्रिकेट में विजेता टीम पिपराही को 500 रुपये एवम उप विजेता टीम कोटा को 300 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया बालीबाल में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली वस्तुआ टीम को 300 रुपये नगद,द्वितीय स्थान अर्जित करने वाली पोंड़ी टीम को 200 रुपये व तृतीय स्थान अर्जित करने वाली अमगाव टीम के खिलाड़ियों को भी 200 रुपये नगद देकर पुरुस्कृत किया गया कुर्सी दौड़ व अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 50-50 रुपये नगद देकर पुरुस्कृत किया गया उक्त आयोजन नोडल अधिकारी उपयंत्री अशोक सिंह के कुशल नृतत्व सरपंच रामबाई सिंह ,सहायक रेंजर श्रीनिवास ,पुलिस आरक्षक वीरेन्द्र रावत,प्राचार्य मनोज मिश्रा,ग्राम रोजगार सहायक शिवम सिंह पोंड़ी,रामजी गुप्ता पोंड़ी,संतोष पाठक वस्तुआ,शमशेर सिंह अमगाव सहित अन्य ग्रामीण जनो की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ