सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के हाँथो वितरित कराया हेलमेट
सीधी -सैनिक इंडस्ट्रीज प्रा.लि.(रेत खदान)सीधी द्वारा जहाँ पिछले वर्ष गरीबों को कम्बल वितरित कर नेक कार्य किया गया था इस वर्ष 74 वे गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित कर जीवन बचाने का कार्य भी किया जा रहा है एवम जागरूक किया जा रहा है शनिवार को सैनिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (रेत खदान)सीधी के सौजन्य से जिले के टिकरी हायर सेकंडरी स्कूल के पास टिकरी में सड़क सुरक्षा चेतना शिविर 2023 के अंतर्गत सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम भा ज पा महिला मोर्चा अध्यक्ष एवम पार्षद पूनम सोनी,टिकरी सरपंच एवम वरिष्ठ कांग्रेस नेता तिलकराज सिंह उइके के विशिष्ट अतिथि एड.अच्युत सुरेन्द्र सिंह परिहार ,भा ज यु मो मंडल अध्यक्ष लाला भैया शुक्ला,मझौली महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष पवन मिश्रा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मझौली राजकुमार तिवारी,भा ज पा नेता वरुण पांडेय,शिवम द्विवेदी, भा ज पा नेत्री निशा सिंह,महिमा तिवारी,कंचन केशरी,वीना सिंह समिति प्रबन्धक अभिमन्यु मिश्रा,सहित कई सैकड़ा ग्रामीणों की मौजूदगी में सैकड़ो से ज्यादा लोगों को हेलमेट वितरित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में कम्पनी के गोपाल रस्तोगी, लितेश झा सहित एवम स्टाप द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण एवम पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया तत्पश्चात बाइक चालकों को हेलमेट वितरित करते हुए मुख्य अतिथि धौहनी विधायक श्री टेकाम ने कहा कि आज सैनिक इंडस्ट्रीज कम्पनी द्वारा सड़क सुरक्षा चेतना शिविर का आयोजन किया गया बधाई देता हूं आप अभिन्न अंग हैं नैतिक कर्तव्य के माध्यम से आपने लाभांश को आम पब्लिक के बीच जो कुछ भी वितरण करते हैं सराहनीय है कम्पनी की नीति है कि जो पैसा कमाएंगे इस क्षेत्र के लिए ही लगाएंगे जिस तरह आप लोगों ने पिछले वर्ष गरीब लोगों को ठंड से बचाने कम्बल का वितरण किये इस वर्ष सैकड़ो लोगों को हेलमेट देकर एक-एक परिवार को दुर्घटना से बचाने का काम किया जा रहा है यह एक अच्छा संदेश और मैसेज देने का काम किया है जो मील का पत्थर साबित होगा अगर आपने 200 लोगों को हेलमेट दिया है तो 200 परिवारों को बचाने का काम भी किया है विधायक ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग पुलिस की डर से नही बल्कि अपने जीवन,प्राण,और परिवार को देखते हुए हेलमेट लगाएं हेलमेट लगाए परिवार बचाएं का उन्होंहे अनोखा संदेश दिया ।विशिष्ट अतिथि पूनम सोनी ने कहा कि टिकरी में सैनिक इंडस्ट्रीज द्वारा जो आयोजन किया गया है बहुत ही अच्छा है समाजसेवा की इतनी अच्छी सोच को धन्यवाद देती हूं आज के समय मे इन परिवारों का बचाने का काम किया है उन्होंहे जागरूक करते हुए कहा कि दुर्घटना के वक्त सर में चोंट लगने से बचना मुश्किल हो जाता है लेकिन अन्य जगहों को चोट से बचा जा सकता है ,सरपंच तिलकराज सिंह उइके ने कहा कि कम्पनी का यह बहुत ही अभिनव पहल है अधिकांश दुर्घटनाएं बाइक से ही होती है बाइक तो लोग चलाते हैं लेकिन नियमो का पालन नही करते इसलिए हेलमेट एक ऐसा सुरक्षा कवच है जो जीवन बचाने में सहायक है। वहीं कम्पनी के जी एम गोपाल रस्तोगी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जिले सहित बरही में हेलमेट बांटने का प्रोग्राम लगातार चल रहा है हेलमेट तो हम सबको नही दे पाते लेकिन हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है जब कोई दुर्घटना होती होगी तो घर वालों का क्या हाल होता होगा इसलिए हेलमेट आपकी सुरक्षा और सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है हेलमेट जहाँ शरीर का अभिन्न एवम महत्वपूर्ण अंग सिर के चोंटों को बचाता है वहीं चालान से भी बचा जा सकता है आप लोग चालान की डर से नही बल्कि जीवन सुरक्षा को लेकर हेलमेट लगाएं उन्होंहे उपस्थित लोंगो को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का हर समय उपयोग करने एवम शराब के नशे में वाहन न चलाने की भी अपील की ।उक्त सुरक्षा चेतना शिविर अभियान हेलमेट वितरण के दौरान सैनिक इंडस्ट्रीज कम्पनी के गोपाल रस्तोगी ,लितेश झा,लक्ष्मण सिंह,नीरज पुजारा,गुरमेल सिंह,सुखबीर सिंह,जयहिंद सिंह,यतेन्द्र शर्मा शिवम त्रिपाठी ,सुखदेव सिंह ,सहित अन्य स्टाप व भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगो को कम्पनी द्वारा मिष्ठान वितरण करते हुए मुँह मीठा किया। कम्पनी की इस अभिनव पहल पर ग्रामीण जनो ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
0 टिप्पणियाँ