अनिल कप के छठें मैच मे नौरोजाबाद ने जयसिंह नगर को सात विकेट से हराया
जिला खनिज अधिकारी के मुख्यआतिथ्य में खेला गया छठां मैच
मझौली
नगर परिषद के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 7 का छठा मैच नौरोजाबाद व जयसिंह नगर के बीच खेला गया जिसमे टॉस जयसिंह नगर के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओव्हर में सभी विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया जयसिंह नगर की तरफ से रामू ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए जबकि राजेंद्र ने 44 व अभजित ने 20 एवं मनीष ने 19 रनों की पारी खेली वहीं नौरोजाबाद की तरफ से बॉलिंग में तनवीर व गाजी ने चार-चार विकेट लिए जबकि अजय व विनोद सहवाग ने एक-एक विकेट लिया 170 रनों का पीछा करने उतरी नौरोजाबाद की टीम ने तीन विकेट के नुकशान पर 19 वें ओव्हर में मैच अपने झोली में डाल लिया नौरोजाबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 68 ईसाख हुसैन ने बनाए जबकि विजय ने 39 व अजय ने 28 एवं गोलू ने 24 रनों का योगदान दिया जयसिंह नगर की तरफ से बॉलिंग में अभिजीत ने दो विकेट लिए वहीं कमलेश को एक विकेट मिला । 68 रन बनाने वाले ईसाख हुसैन को आयोजन समिति द्वारा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
छठें मैच में मुख्य अतिथि कटनी जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह बाघेल द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया गया।अन्य उपस्थित जनो में अभ्युदय सिंह"राज" पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,अशोक सिंह रीवा,बृजेन्द्र सिंह करमाई,एड.महेंद्र सिंह,अखिलेश जायसवाल,ललित श्रीवास्तव,मदनमोहन तिवारी,रोहिणी सिंह,लवकेश सिंह,संजय सिंह,अरुण सिंह,सुनील सिंह,सुरेन्द्र सिंह,रत्नेश सिंह,अभिषेख सिंह, पत्रकार ज्योतिप्रकाश नामदेव,अरविन्द्र सिंह,जय सिंह"पंकज"पंकज सिंह"सोनू" मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच कप के साथ नगद 11सौ रुपए एड.महेंद्र सिंह व बृजेन्द्र सिंह द्वारा वितरित किया गया। 30 जनवरी को मऊगंज व ब्यौहारी के बीच सातवां मैच खेल जायेगा जिसमे मुख्यअतिथि गूढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह होंगें मैच निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ