कनिष्ठ अभियंता मड़वास मनीष सिंह ने गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रवासियों को दी बधाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कनिष्ठ अभियंता मड़वास मनीष सिंह ने गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रवासियों को दी बधाई

कनिष्ठ अभियंता मड़वास मनीष सिंह ने गणतंत्र दिवस पर क्षेत्रवासियों को दी बधाई

सीधी/मड़वास।
 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कनिष्ठ अभियंता मड़वास मनीष सिंह  द्वारा क्षेत्र वासियों के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस पर नागरिकों से प्रेम भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द की अपनी परम्परा को निभाते हुए जिले के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आव्हान किया गया है।


चलो अब सब मिलकर बिजली बचाएं और देश को आगे बढ़ाएं।


बिजली का तुम सब सही उपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो।


जब मिलकर सब बिजली को बचाएंगे, तभी समझदार कहलाएंगे।

श्री सिंह ने बिजली बचत के बताए उपाय:

बिजली की बचत करने का सबसे बढिया उपाय है, जरूरत न होने पर उपकरण (device) को मुख्य स्विच (main switch) से स्विच आफ़ कर दे.

•बल्ब की जगह सी.एफ.एल लगाये, ये सामान्य बल्ब कि जगह 70 से 80 प्रतिशत बिजली कि बचत करते है, और कई गुना ज्यादा समय तक खराब नहीं होते.

•दिन के समय खिड़कियाँ खुली रखें और अगर परदे लगे हो तो उन्हें हटा दे ताकि सूरज कि रौशनी भीतर आ सके.

•नाईट बल्ब में 15 वाट की जगह 2 वाट का एल.ई.डी बल्ब लगायें.

•स्क्रीन सेवर कंप्यूटर कि स्क्रीन को सेव करते है, बिजली कि बचत नहीं करते इसलिए स्क्रीन सेवर कि जगह ब्लैंक (blank) पर सेट करे इससे बिजली कि बचत होगी.

•एल.सी.डी. टी.वी प्लास्मा टी.वी से कम बिजली कि खपत करते है.

•एयर कंडीशनर (A.C.) को आदर्श तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर सेट करे.

•कंप्यूटर, मोनिटर, प्रिंटर, कोपिएर (copier) को स्लीप मोड में सेट करे, जब आपका उपकरण इस्तेमाल में नहीं होता तब स्लीप मोड द्वारा बिजली कि बचत होती है.

•40 वाट ट्यूब कि जगह 36 वाट कि पतली ट्यूब लगायें.

•ट्यूब लाईट इलेक्ट्रोनिक चोक कि इस्तेमाल करे, इससे ट्यूब तुरंत जलेगी, स्टार्टर कि जरूरत नहीं होगी कम वोल्टेज में भी काम करेगी और बिजली कि बचत भी होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ