पपड़ेरी विद्यालय में हषोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पपड़ेरी विद्यालय में हषोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस



पपड़ेरी विद्यालय में हषोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस


भोपाल। शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपड़ेरी में देश का 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद विद्यालय प्रांगण में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में ध्वजारोहण के पश्चात छात्र- छात्राओं ने देश के स्वाधीनता आंदोलन एवं देश के संविधान के कायाकल्प से युक्त गौरवगाथा से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अतिथिगण, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एमपी पटेल एवं अन्य वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रेरक उद्बोधन दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एमपी पटेल, प्रदीप त्रिपाठी, विष्णुगोविंद चतुर्वेदी, वेदप्रकाश उर्मलिया, पथुपतिनाथ खैरवार, गौरव पयासी, धीरेन्द्र द्विवेदी, आशीष बैस, अशोक पटेल, सुनील पटेल, बृजकिशोर खैरवार, राजेश द्विवेदी, संजीव नामदेव, आरती पटेल, पुष्पा सिंह, अनुपमा मिश्रा, पुष्पांजलि गुप्ता, अनुराधा सिंह टेकाम आदि की भूमिका एवं उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। गणतंत्र दिवस समारोह के इस गरिमामय आयोजन को लेकर विद्यालय के छात्र- छात्राओं में व्यापक उत्साह नजर आया। उक्त जानकारी विद्यालय के शिक्षक धीरेन्द्र द्विवेदी ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ