राज्यसभा सांसद की उपस्थित में मझौली में संपन्न हुआ दिव्यांग परीक्षण शिविर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्यसभा सांसद की उपस्थित में मझौली में संपन्न हुआ दिव्यांग परीक्षण शिविर



राज्यसभा सांसद की उपस्थित में मझौली में संपन्न हुआ दिव्यांग परीक्षण शिविर


 मझौली। लोक सुराज अभियान अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9वी लोक सुराज दिव्यांग परीक्षण शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य मझौली में 21 जनवरी शनिवार को 
राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के विशेष उपस्थिति तथा बीएमओ डॉ राकेश तिवारी एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के देखरेख में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पंडित अटल बिहारी बाजपेई के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजित इस शिविर में लगभग सात सौ की संख्या में लोगों ने पंजीयन कराया जिसमें 37 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया तथा सैकड़ों लोगों को उपचार हेतु चिन्हित किया गया है जिन्हें जिला चिकित्सालय बुलाया गया है। आयोजित इस शिविर में अधिकांश ऐसे लोग पहुंचे थे जिन्हें मात्र दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना उद्देश्य था जबकि डॉक्टरों द्वारा परीक्षण उपरांत उपचार के लिए चयनित किया गया था जो प्रमाण पत्र ना बनने के कारण राज्यसभा सांसद एवं अन्य नेता कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से प्रमाण पत्र बनबाने की गुहार लगाते देखे गए जिस को दृष्टिगत रखते हुए राज्यसभा सांसद द्वारा आपने उद्बोधन के दौरान लोगों को समझाइश देते हुए कहा गया कि शिविर का उद्देश्य प्रमाण पत्र बनवाना नहीं बल्कि उपचार कराना महत्वपूर्ण है। शिविर लगाने का मेरा उद्देश्य है कि जो भी व्यक्ति जिस लायक है उसको वैसी सुविधा दिया जाए जो उपचार से ठीक किए जा सकते हैं उपचार की व्यवस्था कराई जाएगी चाहे दिल्ली तक ही क्यों ना ले जाना पड़े जो उपचार से ठीक नहीं किए जा सकते उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाकर लाभान्वित किया जा रहा है। डॉक्टर की टीम भी नियम कानून से बंधी हुई है उन पर अनर्गल दबाव बनाया जाना ठीक नहीं है परीक्षण उपरांत जो जिस लायक होगा उसका चयन किया जा रहा है। लोक सुराज पदयात्रा के दौरान अधिकांश ऐसे मामले सामने आए थे जिनका उपचार कर ठीक किया जा सकता था जिस को दृष्टिगत रखते हुए यह शिविर आयोजित की जा रही है हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का मानना है कि उपचार के अभाव में कोई भी व्यक्ति दिव्यांगता एवं असहाय ना हो उन्हीं के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मेरे द्वारा जिले के स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी कर जिले भर में शिविर आयोजित कराई जा रही है स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की काफी कमी है फिर भी शिविर में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। निराश व्यक्तियों को समझाइश देते हुए कहा गया कि जो व्यक्ति किसी दुर्घटना बस दिव्यांग हुआ है उसका उपचार चल रहा है जब तक उपचार कर ठीक करने की संभावना रहती है दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा सकता समय सीमा पूर्ण होने पर ही जब लगता है कि यह उपचार से ठीक नहीं होगा तभी उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाता है आप लोग निराश ना हो समय-समय पर शिविर आयोजित कर आप लोगों को उपचार एवं प्रमाण पत्र बनाए जाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। आयोजित इस शिविर में उपस्थित जनों द्वारा उद्बोधन के दौरान ऐसे कार्य के लिए राज्यसभा सांसद की प्रशंसा करते हुए आभार ज्ञापित किया गया।

देर शाम तक जारी रहा परीक्षण, राज्यसभा सांसद की हुई प्रशंसा

आयोजित इस शिविर में भले ही चाहे किसी कारण बस डॉक्टर की टीम 1 घंटे लेट से पहुंची हो लेकिन राज्यसभा सांसद के आग्रह पर देर शाम तक डॉक्टर की टीम पंजीकृत लोगों के परीक्षण में जूटी रही जब तक के शिविर स्थल पर पहुंचे सभी पंजीकृत लोगों का परीक्षण संपन्न नहीं हुआ जिसके लिए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की उपस्थित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों आयोजित ऐसे शिविर के लिए जिसमें दिव्यांगों को भटकाव से मुक्ति मिल रही है प्रशंसा एवं सराहना की गई वही राज्यसभा सांसद लगनशीलता के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले बीएमओ डॉ राकेश तिवारी, मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर टीम के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं जिन्होंने शिविर में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया धन्यवाद देते हुए आभार ज्ञापित किया गया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

आयोजित इस शिविर में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, के साथ लोक सुराज पदयात्रा के जिला संयोजक सुधीर शुक्ला, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, मड़वास कृष्णलाल पयासी जिला पंचायत सदस्य खडौरा, नगर परिषद अध्यक्ष मझौली शंकर लाल गुप्ता, जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह बेबी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, जिला मंत्री अखिलेश पांडे, लवकेश सिंह, बजरंगी गुप्ता, महिला नेत्री मनीला सिंह, आरती सिंह, पार्षद हिमांशु तिवारी,रंजना गुप्ता, प्रीति चतुर्वेदी, अवधेश कोल,गणमान्य नागरिक आनंद सिंह शेर गांव, वेंकट रमन सिंह, सुखेंद्र सिंह, हुबलाल त्रिपाठी, सत्येंद्र सिंह, रामनरेश सोनी, व्यास मुनि द्विवेदी, जनपद सदस्य राममिलन वर्मा, उमा सिंह,रीतू सिंह, भाजपा कार्यकर्ता अमित तिवारी, अजय सिंह छोटू, राम सजीवन कचेर, राजकुमार तिवारी, प्रदीप गुप्ता,अतुल सिंह, आकाश सिंह, बृजेश गुप्ता, आदि के साथ सरपंच पंच शिविर मे उपस्थित रहकर सहयोगात्मक भूमिका निभाए। कार्यक्रम का मंच संचालन मार्तंड चतुर्वेदी एवं अजय सिंह छोटू द्वारा बारी बारी से किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ