मझौली के आईटीआई भवन में सामाजिक आधारित आयोजन शिविर में,विधायक ने बांटे दिव्यांगों को कृतिम उपकरण
मझौली। भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों को निशुल्क कृतिम अंग तथा सहायक उपकरण का वितरण आईटीआई भवन में आयोजित सामाजिक आधारित शिविर में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा 170 लोगों को किया गया। विदित हो कि 28 जुलाई 2022 को आयोजित दिव्यांग शिविर में एलिम्को कंपनी जबलपुर द्वारा 500 दिव्यांग पंजीकृत किए गए थे जिनमें से 170 चिन्हित किए गए जिनको आवश्यकता अनुसार अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए ।जिसका वितरण जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सामाजिक आधारितता शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वादिनी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर किया गया। तत्पश्चात जनपद एवं नगर प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कुंवर सिंह के काम द्वारा कहां गया कि हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का मानना है कि दिव्यांग जनों की मदद करना ही सच्ची मानवता है जिस कारण हमारी सरकार स्वास्थ्य एवं दिव्यांग शिविर के माध्यम से समय-समय पर हितग्राहियों को लाभान्वित कर रही है। विगत 28 जुलाई 2022 को यहां पर शिविर आयोजित की गई थी जहां पर 170 हितग्राही चयनित किए गए थे जिन्हें आज शिविर के माध्यम से उपकरण वितरित किए गए हैं। हमारे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 400 दिव्यांग चयनित किए गए हैं। जिन्हें शिविर के माध्यम से उपकरण वितरित किए जाएंगे। कुछ हितग्राही वंचित भी हैं जिनके लिए शिविर आयोजित कर उन्हें भी लाभान्वित किया जाएगा।
जनपद अध्यक्ष सहित सदस्यों ने किया बहिष्कार
आयोजित शिविर के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली द्वारा पत्र जारी कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें सुबह 10 बजे से शिविर आयोजित किए जाने का वर्णन किया गया था। जनपद अध्यक्ष सुनैना सिंह द्वारा बताया गया कि मैं निर्धारित समय पर सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच 1तक बैठी रही है हितग्राही भी पहुंच चुके थे उनके साथ घर के परिजन भी थे जिस को दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा सीइओ साहब से कार्यक्रम संपन्न कराने को कहा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि विधायक जी भी आ जाने दीजिए हम लोगों को बैठे काफी समय हो चुका था जहां से हम लोग उठ कर चले आए। वही जब इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पंजीयन का कार्यक्रम चल रहा था सभी चयनित हितग्राही नहीं पहुंचे थे इसलिए कार्यक्रम में विलंब था मेरे द्वारा बताया गया कि पंजीयन कार्य संपन्न होने के उपरांत ही उपकरण वितरित कार्यक्रम संपन्न कराया जाए जहां से अध्यक्ष कुछ जनपद सदस्यों के साथ उठकर यहां से चली गई।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम, भाजपा जिला मंत्री अखिलेश पांडे, लोकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अखिलेश जयसवाल, महामंत्री राजकुमार तिवारी,मंत्री राम सजीवन कचेर,मड़वास मंडल के उपाध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा, महामंत्री वरुण पांडे, विधायक प्रतिनिधि रामसखा शर्मा, मनोज सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष उदय भान यादव, नौडिया जनपद सदस्य राममिलन वर्मा, सरपंच टिकरी तिलक राज सिंह, प्रशासनिक अमले में उपखंड अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल, तहसीलदार बीके पटेल, सीईओ मानसिंह सैयाम, सीएमओ राजेश सिंह भदोरिया, बीएमओ डॉ राकेश तिवारी , आजीविका मिशन प्रबंधक चंद्रकांत सिंह के साथ जनपद, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ