मझौली के महान में लगा मकर संक्रांति का मेला,शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी मझौली पुलिस
सीधी।
जिले के मझौली उपखंड अंतर्गत नगर परिषद मझौली के पूर्वी छोर महानदी के किनारे प्रसिद्ध शिव पार्वती मंदिर के पास मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मेला आयोजित किया गया जहां लोगों का जनसैलाब उमड़ा देखा गया। उमड़े जनसैलाब को देखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल द्वारा जगह- जगह पर पुलिस बल तैनात कार खुद भीड़ के अंदर गस्ती करते रहे। जिस कारण मेले में शांति व्यवस्था कायम रही। विदित हो की विगत दो-तीन वर्षों से देशभर में फैले कोविड-19 संक्रमण के कारण मेले पर प्रतिबंध लगाया गया था। तीसरे वर्ष चालू हुए मेले में लोगों का उत्साह दिखा जो दूरदराज से पहुंच जमकर खरीदारी करते देखे गए। बता दें कि यहां पर काफी पुरानी शिव पार्वती जी की प्रसिद्ध मंदिर है जिसमें पत्थर की प्राचीन मूर्ति विराजमान है लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई है । लोगों की माने तो जो कोई भी मन्नत मांगता है शिव भोले पूर्ण करते है। इसीलिए हमेशा लोगों पूजा अर्चना कर मन्नत मनाते हैं। इसी प्रांगण में पंचमुखी हनुमान मंदिर भी आस्था की प्रतीक है। मझौली क्षेत्र के पवित्र महान नदी प्रवाहित है जहां पर लोग आस्था की डुबकी भी लगाते हैं। मकर संक्रांति पर्व पर यहां प्राचीन काल से ही मेला आयोजित किया जा रहा है जहां पर मझौली जनपद क्षेत्र के दूरदराज के व्यवसाई आपने दुकाने सजाते हैं भारी तादात में लोग पहुंच प्राकृतिक मनोरम का आनंद उठाते हुए जमकर खरीदारी करते हैं। लेकिन भले ही चाहे नगर विकास के नाम पर अरबों खरबों खफा दिया गया हो लेकिन यह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जबकि लगने वाले मेले से नगर परिषद द्वारा व्यापारियों से बैठकी भी वसूली जाति रही।
0 टिप्पणियाँ