सीधी में शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में 20 जनवरी को लगेगा कैरियर मेला,छात्रों के बनाये चार्ट व पोस्टर की...

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में 20 जनवरी को लगेगा कैरियर मेला,छात्रों के बनाये चार्ट व पोस्टर की...




सीधी में शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में 20 जनवरी को लगेगा कैरियर मेला,छात्रों के बनाये चार्ट व पोस्टर की...



सीधी
    ए.पी.सी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने जानकारी देकर बताया है कि कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को विषय चयन एवं करियर संबंधी जानकारी दी जाना अति महत्वपूर्ण है। इस हेतु करियर मेले का आयोजन किया जाना है। करियर मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी रूची कौशल एवं क्षमतानुसार लक्ष्य निर्धारित करना एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सकल प्रयास करने हेतु प्रेरित करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु दिनांक 20 जनवरी 2023 को विद्यालय स्तर पर 01 दिवसीय करियर मेले का आयोजन प्रातः 11 से दोपहर 04 के मध्य किया जायेगा। इसमें कक्षा 09 से 12 वीं तक के समस्त विद्यार्थियों की सहभागिता होगी। 

करियर मेले हेतु दिशा निर्देश
--------
 विद्यालय के प्राचार्य विषय विशेषज्ञों का चयन विद्यालय की करियर गाइडेंस समिति की अनुशंसा के आधार पर करेंगे। शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीपस्थ सभी शासकीय हाईस्कूल के विद्यार्थियों की करियर मेले में सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी जिससे कोई भी छात्र इस सुविधा से वंचित न रहें। स्थानीय स्तर पर मेले का प्रचार -प्रसार किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

करियर मेले अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां
--------
  परिचय एवं परस्पर संवाद सत्र-विद्यार्थी विषय चयन की क्या प्रक्रिया अपनाते है, विद्यालय एवं शासन स्तर पर करियर मार्गदर्शन हेतु क्या सुविधाये उपलब्ध है, इसकी जानकारी ICS Portal एवं विद्यालय में कार्यरत करियर मार्गदर्शक द्वारा प्रदान की जायेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी जानकारी-विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध करियर के अवसर एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाये एवं चार्टस/पोस्टर्स के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जायेगा। परम्परागत एवं नवनिर्मित करियर-विकल्प की जानकारी प्रदान करने हेतु किसी सफल उद्यमी/प्रसिद्ध व्यक्ति/रिसोर्स पर्सन का व्याख्यान करवाया जायेगा। उद्यम एवं उद्यमशीलता का परिचय- बिजनेस स्टार्टअप, लोन मार्केटिंग डाक्यूमेंटेशन कर (टेक्स) आदि की जानकारी लघु सूक्ष्म एवं घरेलू उद्योगो की जानकारी जिला उद्योग केन्द्र/बैंक से रिसोर्स पर्सन को आमंत्रित किया जाये। समस्या समाधान एवं निवारण- किसी प्रोफेसर/डाक्टर/स्थानीय रिसोर्स पर्सन/करियर काउंसलर को आमंत्रित करें। पूर्व विद्यार्थियों से प्रेरक संवाद-आपके विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी जिन्होने अपने करियर में सफलता में प्राप्त की है, को आमंत्रित कर वर्तमान छात्रों के साथ परस्पर संवाद कराया जाये। व्यावसायिक शिक्षा- जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालित है वहां व्यावसायिक शिक्षा के दो प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी प्रचार-प्रसार एवं कार्य क्षेत्र से संबंधित ट्रेड का स्टॉल लगाकर ट्रेड/जॉबरोल से संबंधित जानकारी प्रदान करेगें। प्रदर्शनी-करियर से संबंधित विद्यार्थियों द्वारा बनायें गये चार्टस एवं पोस्टर्स की प्रदर्शिनी लगायें। प्रसिद्ध/सफल व्यक्तियों का परिचय- स्थानीय राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध व्यक्तियों का संक्षिप्त परिचय एवं जीवनी का प्रदर्शन किया जाये। तकनीकी संस्थाओं की सहभागिता-स्थानीय स्तर पर तकनिकी शिक्षा महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं से संपर्क कर मेले में स्टॉल लगाने हेतु आमंत्रित किया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ