Sidhi News:पर्यटन से जुड़ेंगे धौहनी क्षेत्र के विशेष स्थल,विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने पर्यटन विकाश निगम अध्यक्ष को लिखा पत्र
सीधी-धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम एक विकासशील विधायको के रूप में जाने जाते हैं जनहित के कार्य ,विकास के हजारों कार्य करने वाले विधायक श्री टेकाम अब धौहनी विधानसभा क्षेत्र के धार्मिक स्थलों एवम विशेष जगहों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए एवम पर्यटन से जोड़ने के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया को पत्र लिखकर मांग की गई है। हलाकि विधायक श्री टेकाम द्वारा पूर्व में उन सभी स्थलों पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम विभाग के अधिकारियों को भृमण भी कराया था जिसके बाद अधिकारियों द्वारा आश्वस्त भी कराया गया था कि उक्त सभी स्थानों को पर्यटन से जोड़कर विकास कार्य प्रारंभ होंगे विधायक श्री टेकाम की माने तो ये सभी स्थल अगर पर्यटन के रूप में विकसित होते हैं तो विदेशी सैलानियों(पर्यटकों)का आवागमन शुरू होगा और धौहनी क्षेत्र पर्यटन के रूप में एक नए सुनहरे आयाम के कीर्तिमान स्थापित होंगे एवम स्थानीय लोगों को रोजगार के क्षेत्र में भी लाभ होगा ।
इन स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग
धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा धौहनी क्षेत्र के जिन स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की है उनमे कुसमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत ठाड़ीपाथर में महान नदी के चरका पानी (वॉटर फाल)ग्राम पंचायत रौहाल में तुर्रा नाथ मंदिर(भोलेनाथ 15वीं सदी की मूर्ति)का विकास कार्य।ग्राम पंचायत रामपुर में बरचर बांध रेस्ट हाउस का विकास कार्य।ग्राम पंचायत गोतरा में माँ अष्टभुजी देवीमन्दिर(9वी सदी की मूर्ति)का सौंदर्यीकरण व विकास कार्य।मझौली तहसील के ग्राम पंचायत ठोंगा में दानव बाबा (फट्टी) का विकास कार्य।ग्राम पंचायत चमराडोल में लंडी बाबा का विकास कार्य। सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी में ठाकुर चैन सिंह की सहादत स्थलीय (10वी सदी के दौरान सहादत स्थल) को पर्यटक स्थल में बदलने के विकास कार्य शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ