Sidhi News:स्वीकृत पत्र वितरण में खुली मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की पोल,विधायक ने दिए जांच कार्यवाही के निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:स्वीकृत पत्र वितरण में खुली मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की पोल,विधायक ने दिए जांच कार्यवाही के निर्देश




Sidhi News:स्वीकृत पत्र वितरण में खुली मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की पोल,विधायक ने दिए जांच कार्यवाही के निर्देश


 मझौली। मामला जिले के मझौली जनपद पंचायत से  है जहां मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम ने अभियान की पोल खोल दी। बता दें कि 17 सितंबर से 31 अक्टूबर  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं के छूटे हुए पात्र लोगों से विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन पत्र लिया गया था जिसका निरीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र वितरण किया जाना था जिसका शुभारंभ 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मुख्य अतिथि में जिले में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इसी तारतम्य में मझौली जनपद के सेक्टर दादर एवं ताला में आज 15 दिसंबर को विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल छोटू पयासी की अध्यक्षता में ग्राम दादर तथा  पंचायत सदस्य सुमन डॉ मनोज कोल के अध्यक्षता में ग्राम छुही में कार्यक्रम संपन्न कराया गया जहां पर विधायक के पहुंचते ही आवेदनों की झड़ी लग गई इस स्थिति को देखते हुए विधायक द्वारा पंचायती राज व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उपखंड अधिकारी मझौली एवं तहसीलदार मझौली को जांच कार्यवाही के निर्देश दिए। विधायक द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार द्वारा अभियान चलाकर यहां तक की घर घर जाकर विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन लिए जाने का का मुहिम चलाया गया फिर भी दोनों जगह काफी संख्या में लोगों के आवेदन प्राप्त हुए लोग परेशान दिखे। इसमें कई कारण हो सकते हैं या तो इस अभियान की जानकारी नहीं दी गई या आवेदन लिए गए तो अपात्र कर दिए गए , या पात्र हैं तो बताया नहीं गया जिसका निरीक्षण किया जाकर जांच करते हुए लापरवाह दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें। जो भी पात्र हितग्राही छोटी मोटी त्रुटियों के कारण अपात्र कर दिए गए हैं उन्हें पात्र कर स्वीकृत पत्र वितरण करें साथ ही सरपंच सचिवों को निर्देशित किया गया है कि सभी पात्र हितग्राहियों का स्वीकृत पत्र तीन दिवस के अंदर उनके पास पहुंच जाए तथा जो अपात्र किए गए हैं अपात्रता की जानकारी की किस कारण अपात्र किए गए हैं उन तक पहुंचाए। तथा लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि यदि आप योजना के पात्र हैं तो निश्चित ही आपको इसका लाभ मिलेगा। स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री अखिलेश पांडे,भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, मड़वास कृष्णलाल पयासी, किसान मोर्चा मझौली के अध्यक्ष अमित तिवारी,के साथ वरिष्ठ एवं कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सेक्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के सरपंच जनपद सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष रमेश कुशवाहा,उपखंड अधिकारी मझौली सुरेश अग्रवाल, तहसीलदार मझौली बीके पटेल, सीईओ मान सिंह सैयाम, के साथ सभी विभागों के विभाग प्रमुख कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ