Sidhi News:पेसा एक्ट में पूरे का पूरा अधिकार आपके हाँथ में - कुंवर सिंह विधायक
कलेक्टर,जिला सीईओ ग्राम सभा में हुए शामिल
रवि शुक्ला,कुसमी।
ग्राम पंचायत धुपखड़ में धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि,कलेक्टर साकेत मालवीय, जिला पंचायत सी ई ओ राहुल धोटे,जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,मंडल अध्यक्ष पोंड़ी अनीता सिंह,हुब्बलाल सिंह,सरपंच कृष्णा सिंह,भा ज यु मो जिला उपाध्यक्ष इन्द्रप्रकाश गुप्ता(छोटे),भा ज पा नेता कमलेश गुप्ता,जवाहर यादव कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, तहसीलदार रोहित सिंह की विशेष उपस्तिथी ग्राम सभा अध्यक्ष संतोष सिंह मरकाम की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक सम्पन्न हुई मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि आदिवासी विकासखण्डों में पेसा एक्ट 15 नवम्बर 2022 को लागू हुआ पेसा एक्ट से प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने अधिक अधिकार दे दिए हैं ।निर्माण का कार्य हो,विकास का कार्य हो तालाब से सिंचाई ,मछली पालन के सांथ छोटे-मोटे विवादों का निपटारा करने का अधिकार ग्रामसभा को होगा,तेंदूपत्ता की तोड़ाई और बेचने का कार्य भी समितियां करेंगी जिसका भी अधिकार दिया गया है लाभांश भी हितग्राहियों को मिलेगी विधायक ने कहा कि पूरे का पूरा अधिकार आपके हाँथ में है ।जल,जंगल,जमीन का अधिकार पूरी तरह से मिल गया है उसी अधिकारों को ग्राम सभा के माध्यम से आज बताया जा रहा है नियमो के माध्यम से ग्राम सभा सशक्त बनेगी ।वहीं कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि राज्य शासन के द्वारा ग्राम सभा को जो अतरिक्त अधिकार दिए गए हैं उसमे दैनिक रूप से कार्यो को संचालन के लिए ग्राम सभा की समिति महत्वपूर्ण होगा, राजस्व विभाग,पंचायत विभाग, खनिज विभाग,महिला बाल विकास से संबंधित जो निर्णय या कार्यवाही करनी है ग्राम सभा को करनी है राज्य सरकार ने जो अतिरिक्त अधिकार दिए हैं उसका उपयोग कैसे करेंगे इसीलिए ग्राम सभा के माध्यम से बताया गया है ।ग्राम के विकास में ग्रामसभा का महत्वपूर्ण एवम शसक्त भूमिका रहेगी।इस दौरान जिला पंचायत सी ई ओ राहुल धोटे ने कहा कि अभी तक आप लोग पंचायती अधिकारों से जुड़े हुए हैं उन्हीं अधिकारों को विस्तृत किया गया है स्वतन्त्र इकाई के रूप में जो भी विकास ग्राम सभा ग्राम पंचायत के भीतर करना चाहती हैं कर सकती है उन्होंहे कहा कि पूरे कुसमी ब्लॉक के गाँव गाँव तक पेसा एक्ट मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से पेसा एक्ट की शक्तियों एवम कर्तव्यों के बारे में बताया जाएगा।इस दौरान पेसा एक्ट की जानकारी एस डी एम,तहसीलदार,मुख्यकार्यपालन अधिकारी ,वन विभाग एस डी ओ, वस्तुआ रेंजर ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह,अंगिरा द्विवेदी ,वस्तुआ रेंजर द्वारा भी दी गयी ।ग्राम सभा मे एस डी ओ स्तुति मिश्रा,कृषि विभाग एस डी ओ एम पी सिंह,आर ई एस एस डी ओ अंकित सक्सेना,आजीविका मिशन के सुरजीत सिंह,उपयंत्री महेश कहांर,धुपखड़ के ग्रामीण जन लालदेव सिंह ,रघुनाथ सिंह,सत्यनारायण सिंह,शिवचरण सिंह,महिपाल सिंह,शिवकुमारी सिंह,तेजबली सिंह,कमलभान सिंह,अनीता सिंह, इंद्रवती सिंह,शिवराज सिंह,मनराज सिंह,प्राचार्य वीरबहादुर सिंह,सचिव चिंतामणि सिंह,सेल्समैन रामशिरोमणि जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे।
संतोष सिंह मरकाम बने अध्यक्ष
सरल ,सहज व्यक्तित्व के धनी धुपखड़ ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच संतोष सिंह मरकाम को सभी ग्रामीणों की सहमति से सर्वसम्मति से ग्राम सभा अध्यक्ष बनाया गया रणदमन सिंह ने प्रस्ताव रखा कलावती सिंह ने समर्थन किया जिसके बाद ग्रामीण जनो ने हाँथ उठाकर एक स्वर में संतोष सिंह मरकाम का नाम लिए जो ग्राम सभा का अध्यक्ष बने।
0 टिप्पणियाँ