Sidhi News:जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को 6 बिंदु का सौंपे मांग पत्र
मझौली। जिले में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के स्वीकृत पत्र वितरण एवं मोहनिया घाटी टनल के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने एक दिवसीय प्रवास पर जिला पहुंचे मुख्यमंत्री से मिल आम जन मानस की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए मझौली जनपद पंचायत के जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 11 खडौरा व भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़वास कृष्णलाल पयासी,छोटू द्वारा स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन को लेकर 6 बिंदु का मांग पत्र सौंपा गया है। सौंपे गए मांग पत्र में टिकरी ,गिजवार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने, मड़वास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पुलिस चौकी को थाना, उप तहसील को तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौली को सिविल स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्रदान करते हुए डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य संबंधित उपकरण जैसे एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन इत्यादि की व्यवस्था किए जाने के साथ वृद्धा पेंशन योजना में बीपीएल की अनिवार्यता खत्म करते हुए ₹1000 प्रति माह वृद्धा पेंशन दिए जाने, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि शहरी आवास योजना के समतुल्य दिलाए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को निशुल्क रेत प्रदान कराए जाने, ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के बीपीएल लघु सीमांत के बंधन को समाप्त करते हुए अभियान चलाकर भूमि सुधार योजना चालू किए जाने, सौभाग्य योजना अंतर्गत छूते हुए टोले -मोहल्लो का सर्वे कराकर विद्युतीकरण कराए जाने की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ