सीधी कलेक्टर ने किया शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण
हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
सीधी।
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान ताला का आकस्मिक निरीक्षण कर खाद्यान्न उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्त की गई। कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्रदाय करने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों से संबंधित आवश्यक जानकारियां दुकान के सामने प्रदर्शित की जाएं। दुकान के हितग्राहियों की संख्या, आवंटन तथा खाद्यान्न की उपलब्धता एवं मूल्य के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की जाए। साथ ही प्रत्येक हितग्राही की पात्रता के संबंध में अद्यतन जानकारी प्रदर्शित की जाए। प्रत्येक दुकान के सामने उसके खुलने के समय के विषय में जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि दुकान के सामने विक्रेता के मोबाइल नंबर के साथ-साथ खाद्य अधिकारियों तथा एसडीएम के मोबाइल नंबर भी अंकित किए जाएं।
0 टिप्पणियाँ