पुलिस की विशेष मुहिम से पस्त हो रहे फरार आरोपी- वारंटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस की विशेष मुहिम से पस्त हो रहे फरार आरोपी- वारंटी

पुलिस की विशेष मुहिम से पस्त हो रहे  फरार आरोपी- वारंटी


भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना के निर्देशन में शहडोल जोन पुलिस द्वारा 440 फरार आरोपियों- वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस मुहिम में शहडोल एसपी कुमार प्रतीक व उमरिया एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। यहां यह उल्लेखनीय है कि शहडोल जोन के तेजतर्राट एडीजीपी डीसी सागर के निर्देशन में संपूर्ण शहडोल जोन क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दृष्टि से पुलिस का काम पहले से ही अग्रणी है तथा अब डीजीपी के निर्देशन में चलाई गई इस विशेष मुहिम से कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ता प्राप्त हुई है। उल्ल्लेखनीय है कि सामाजिक शांति व्यवस्था के लिये खतरा पैदा करने वाले आदतन अपराधियों- असामाजिक तत्वों लूट-चोरी, हत्या, हत्या के प्रयास जैसी गंभीर वारदातों में लिप्त अपराधियों के अस्तित्व को नेस्तनाबूद करने के लिये पुलिस की यह तत्परता संपूर्ण व्यवस्था के प्रति जन विश्वास का सशक्त आधार बन रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ