ओम नमः शिवाय कीर्तन के साथ भंडारा 1 जनवरी को

Ticker

Header Ads Widget

ओम नमः शिवाय कीर्तन के साथ भंडारा 1 जनवरी को



ओम नमः शिवाय कीर्तन के साथ भंडारा 1 जनवरी को


सीधी,मझौली
विगत कई वर्षों से शिव धाम बड़काडोल संजय टाइगर रिजर्व गेट के पास शिव भक्तों के द्वारा अजय सिंह के नेतृत्व में नए वर्ष आगमन पर क्षेत्र  में सुख समृद्धि व शांति के लिए ओम नमः शिवाय कीर्तन के साथ भंडारा आयोजित किया जाता रहा। जिस तारतम्य में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। जानकारी देते हुए बताया गया कि शिव धाम बड़काडोल के नाम से प्रसिद्ध है देव स्थल है यहां के भोलेनाथ वरदानी के रूप में प्रसिद्ध है यहां जो कोई अपनी मनोकामना के लिए पहुंचता है निश्चित ही शंकर भोलेनाथ की कृपा से उसकी मनोकामना पूर्ण होते हैं क्षेत्रीय लोगों की आस्था यहां से जुड़ी हुई है इसलिए हर वर्ष भक्तगणों के सहयोग से यहां 31 दिसंबर से ओम नमः शिवाय कीर्तन के साथ 1 जनवरी को विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है आयोजक भक्त गणों द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने क्षेत्री जनों से अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ