Sidhi News:बंजारी एवं चंदोहीडोल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में तथा सचिव एवं जिला न्यायाधीश कविता दीप खरे द्वारा ग्राम पंचायत बंजारी जिला सीधी में दिनांक 07.11.2022 विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आम जनता को मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं जैसे म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सहायता एवं अधिवक्ता तथा आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में कविता दीप खरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उमाशंकर जायसवाल सिनियर फैकल्टी, विक्रम सिंह सरपंच, इन्द्रकुमार सिंह सचिव, अजीत वर्मा पी.एल.वी, रामसागर विश्वकर्मा ग्राम रोजगार सहायक, नीलम विश्वकर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अर्चना पाण्डेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्य कर्ता मीना सेन, सुनीता पाण्डेय, पार्वती सिंह, तिजउआ साकेत, अंजू प्रजापति उपस्थित रहे। शिविर का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला द्वारा किया गया।
इसी के तारतम्य में ग्राम पंचायत चंदोहीडोल, तहसील मझौली जिला सीधी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन धनकुमार कुडोपा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मझौली द्वारा किया गया। शिविर में आम जनता को मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ जैसे म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, निःशुल्क विधिक सहायता, लोकोपयोगी लोक अदालत तथा आगामी नेशनल लोक अदालत 12.11.2022 के संबंध में जानकारी दी गई।
0 टिप्पणियाँ