ग्राम सुधार और जनपद की ओर से जल क्षेत्र में सुधार हो रहा है-कुँवर,विधायक, जनपद उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य की उपस्तिथी में जल सम्मेलन सम्पन्न
कुसमी।
ग्राम सुधार समिति एवम वाटरशेड कमेटी लुरुघुटी के द्वारा आयोजित जल सम्मेलन धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि, भूपाल सिंह जनपद उपाध्यक्ष की अध्यक्षता, हीराबाई सिंह कृषि स्थाई समिति ,पोंड़ी मण्डल अध्यक्ष अनीता सिंह,कुसमी मंडल अध्यक्ष ईश्वरदीन सिंह के विशिष्ट अतिथि,जनपद सदस्य रुचि सिंह,सरपंच रामसेवक बैगा,भा ज पा महामंत्री रावेंद्र उर्मलिया,शम्भू गुप्ता,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह,ग्राम सुधार समिति की अध्यक्ष वन्दना त्यागी,सचिव बृजेन्द्र मिश्रा,दिग्विजय सिंह (
प्राशू)आदि की उपस्तिथी में ग्राम पंचायत प्रांगण में जल सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्तिथ अतिथियों का शाल श्री फल एवम माल्यार्पण ,पुष्प गुच्छ के सांथ वन्दना त्यागी,और केदार रजक द्वारा स्वागत किया गया ।तत्पश्चात जल सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकव्म ने कहा कि ग्राम सुधार समिति कई वर्षों से कार्य कर रही है इस कार्यक्रम में आकर आनन्द की अनुभूति होती है ग्राम सुधार समिति से जो कार्य किये गए हैं उसका परिणाम दिखाई दे रहा है स्व. अरुण त्यागी जी के प्रयास से यह समिति वट वृक्ष के रूप में पूरे प्रदेश में कार्यरत है शासकीय योजनाओं को तन्मयता से करते हैं ऐसा लगता है कि ये भी एक एन जी ओ के प्रतिबम्ब है यहां पूरे जगहों में पानी का संकट था वाटरशेड ग्राम सुधार और जनपद की ओर से जल क्षेत्र में सुधार हो रहा है उन्होंहे कहा कि स्व अरुण त्यागी और सी ई ओ द्विवेदी जी एक सांथ पढ़ाई करके विकास का एक जैसे कार्य भी मिलता जुलता है वाटरशेड और किसानों के द्वारा जो कार्य किये गए प्रशंशनीय है उन्होंहे केदार रजक की प्रंशसा करते हुए कहा कि जिस तरह केदार जी के नृतत्व में जो काम किया जा रहा है वो अच्छा काम हो रहा है उन्होंहे कहा मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासियों के हित में जल जंगल जमीन को लेकर पेशा कानून लागू किया गया है उससे कई फायदे होंगे इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह ने कहा कि हमारे जिले में एन जी ओ तो बहुत हैं लोग पैसा का दुरुपयोग कर रहे हैं
लेकिन ग्राम सुधार समिति गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रही है इनके कार्य से कोई भी उंगली नही उठाता बिटखुरी गाँव में 2 लाख की लागत से अच्छा बना तालाब उदाहरण है उन्होंहे कहा कि ग्राम सुधार समिति द्वारा कम लागत में अच्छा काम करके मजदूरी भुगतान में भी कोई दिक्कत नही होती इसीलिए हर काम गुणवत्तापूर्ण एवम निर्विवाद रहता है उन्होंहे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ग्राम सुधार समिति आगे भी अच्छा काम करेगा जल सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,सचिव बृजेन्द्र मिश्रा,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह,केदार रजक द्वारा भी सारगर्भित शब्दो से लोगों को जानकारी दी गयी इस दौरान 20 किसानों को गेहूं के बीज,50 किसानों को खाद,3 किसानों को ड्रिप सेट,2 किसान को स्प्रिंकलर सेट,2 किसान को विद्युत पम्प,व 25 किसान को जैविक खाद व दवा का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में ग्राम सुधार समिति एवम वाटरशेड के प्रकाश द्विवेदी, सुंदरलाल सिंह,लालजी सिंह,राजबहादुर सिंह नेताम,रामबहादुर सिंह नेताम राजभान सिंह,चन्द्रवली मेड़रा,सावित्री सिंह धुपखड़,रामबहादुर प्रजापति,छोटेलाल सिंह ,विष्णुप्रताप सिंह,कमलेश्वर सिंह,जगतबहादुर सिंह,लाखन सिंह,नर्वदा प्रसाद केवट,रामगरीब कुशवाहा रामपाल सिंह,रमापति साकेत, सचिव दिलीप सोंधिया सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ थे कार्यक्रम का संचालन प्रकाश द्विवेदी व आभार वाटरशेड इंजीनियर केदार रजक द्वारा व्यक्त किया गया ।
0 टिप्पणियाँ