कोटहा-विजयपुर मार्ग अब होगा लाड़ली लक्ष्मी पथ सीधी विधायक श्री शुक्ल ने किया मार्ग का नामकरण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोटहा-विजयपुर मार्ग अब होगा लाड़ली लक्ष्मी पथ सीधी विधायक श्री शुक्ल ने किया मार्ग का नामकरण



कोटहा-विजयपुर मार्ग अब होगा लाड़ली लक्ष्मी पथ सीधी विधायक श्री शुक्ल ने किया मार्ग का नामकरण


  मध्यप्रदेश के 67वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी के सामने कोटहा से विजयपुर तक रोड का ‘‘लाड़ली लक्ष्मी पथ‘‘ नाम से नामकरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार बेटियों के प्रति एक सकारात्मक वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से प्रत्येक 52 जिलों में प्रमुख मार्गों का लाड़ली लक्ष्मी पथ से नामकरण किया गया है।

विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि इस मार्ग का मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार उन्नयन किया जाएगा। इस मार्ग के लिए 12 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है और शीघ्र ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ होगा। लाड़ली लक्ष्मी पथ नामकरण से इस मार्ग का विशेष महत्व हो गया है। विधायक ने कहा कि बेटियों के बिना इस सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। बेटियां हैं तो कल है। बेटियां ही हमारा सम्मान और भविष्य हैं। बेटियों को यदि समान अवसर मिलें तो वह बेटों से बेहतर प्रदर्शन करने की काबिलियत रखती हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील कि बेटे और बेटियों में भेदभाव नहीं करें। बेटियों को भी बेटों के समान अवसर प्रदान करें। बेटियों को शिक्षित अवश्य करें, उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएं। 

     इस अवसर पर कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान, अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर सी त्रिपाठी, पार्षद पूनम सोनी, गणमान्य नागरिक गुरुदत्त शरण शुक्ल सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ