सीधी कलेक्टर ने किया विपणन केंद्र सीधी का औचक निरीक्षण,इन नम्बरों पर कर सकते हैं शिकायत

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी कलेक्टर ने किया विपणन केंद्र सीधी का औचक निरीक्षण,इन नम्बरों पर कर सकते हैं शिकायत



सीधी कलेक्टर ने किया विपणन केंद्र सीधी का औचक निरीक्षण,इन नम्बरों पर कर सकते हैं शिकायत


किसानों को सहजता से खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सीधी।
  जिले में रबी सीजन हेतु उर्वरकों के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर Saket Malviya  द्वारा विपणन केंद्र सीधी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि शासन द्वारा जिले की मांग के आधार पर उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है, ऐसे में जिले के किसानों को सहजता के उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी संबंधित अधिकारी उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण पर कड़ी निगरानी रखें।

  कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि उर्वरकों के वितरण में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति उर्वरक की कालाबाजारी करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने किसान भाइयों से अपील की है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता है। यदि किसी को उर्वरक के संबंध में कठिनाई होती है तो वह संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं तथा कालाबाजारी के संबंध में जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं जिससे संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सकेगी।

सीधी जिले में उर्वरक उपलब्धता
---------
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले में रबी सीजन हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार मार्कफेड के विक्रय केन्द्र-सीधी में यूरिया 948.74 मै.टन, डीएपी 954.01 मै.टन, चुरहट यूरिया 17.685 मै.टन, डीएपी 21.400 मै.टन, अमिलिया यूरिया 4.995 मै.टन, डीएपी 6.750 मै.टन कुल 1953.58 उपलब्ध है। साथ ही प्राथमिक सहकारी समिति के सभी 54 केन्द्रों में यूरिया 557.425 मे.टन, डीएपी 349.50 मै.टन, निजी विक्रेताओं के कुल 87 केन्द्रों में यूरिया 745.44 मै.टन, डीएपी 140.75 मै.टन उपलब्ध है। इस प्रकार जिले में कुल यूरिया 2274.285 मै.टन, डीएपी 1472.41 मै.टन की उपलब्धता है। जिले में उर्वरक की कमी नही है। वर्तमान में किसानों के मांग अनुसार उर्वरक उपलब्ध है। साथ ही रीवा एवं बरिगवां रैकप्वाइंट से प्राप्त हो रहा है। साथ ही जिले के तीनो मार्कफेड केन्द्रों पर उर्वरक कृषको को आसानी से प्राप्त करने हेतु निजी विक्रेताओं द्वारा काउन्टर लगाकर कृषको को उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु पर्चियां काटी जा रही है, जिससे किसानों को कम समय में उर्वरक प्राप्त हो सके।

 उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जिले में यूरिया की 45 किग्रा. बैग की कीमत 266.50 रूपयें एवं डीएपी 1350.00 रूपयें प्रति बैग की दर से सभी विक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध है। किसानों की सुविधा हेतु सभी विक्रय केन्द्रों पर उर्वरक की निर्धारित दर का बोर्ड भी प्रदर्शित किया जा रहा है। यदि कोई विक्रेता अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करता है तो उसकी शिकायत अधिकारियों को की जा सकती हैंः-

 एस.के. श्रीवास्तव उप संचालक कृषि मोबाइल नं. 9424050124, गीता पटेल अनुविभागीय कृषि अधिकारी मोबाइल नं. 7067154900, परषोत्तम बागरी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. मझौली मोबाइल नं. 9424745248, ओ. एन. पाण्डेय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. सीधी मोबाइल नं. 7987539645, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. रामपुर नैकिन/चुरहट मोबाइल नं. 9993056281, गरूण प्रसाद कोल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. सिहावल/बहरी मोबाइल नं. 9893521072 एवं महेश प्रताप सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. कुसमी मोबाइल नं. 9165120985 पर शिकायत कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ