श्री राम मंदिर की भव्य रंगोली के साथ 5100 दीपकों की रोशनी से जगमगाया श्री वार्ष्णेय मंदिर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री राम मंदिर की भव्य रंगोली के साथ 5100 दीपकों की रोशनी से जगमगाया श्री वार्ष्णेय मंदिर


श्री राम मंदिर की भव्य रंगोली के साथ 5100 दीपकों की रोशनी से जगमगाया श्री वार्ष्णेय मंदिर

 श्री वार्ष्णेय मंदिर में देव दीपावली बहुत ही धूमधाम से मनाई गई ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार महिलाओं ने जहां एक ओर आस्था के 5100 दीपकों से श्री वार्ष्णेय मंदिर को जगमगा दिया वहीं दूसरी ओर महाआरती में प्रभु से जगत की खुशहाली की कामना की गई । श्री  राम मंदिर को प्रदर्शित करती हुई भव्य रंगोली आकर्षण का केंद्र रही । जिसके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही । 
इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा । जिसमे देर रात्रि तक भक्त गीत संगीत एवम भक्ति की त्रिवेणी में डुबकी लगाते रहे । 

श्री वार्ष्णेय मंदिर में देव दीपावली के इस कार्यक्रम में हुई महा आरती में श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधे श्याम गुप्ता स्क्रैप , पूर्व विधायक संजीव राजा , शहर विधायक मुक्ता राजा , कोल विधायक अनिल पाराशर ,छर्रा विधायक  ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह , एम एल सी ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह , पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय , पूर्व महापौर शकुंतला भारती , डा राजीव अग्रवाल , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक आदि ने ठाकुर जी की आरती की । मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्र और पंडित महेश ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन कराया ।
 देव दीपपावली पर 5 गरीब परिवारों को एक महीने का राशन भी श्री वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी की ओर से प्रदान किया गया । 

  इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय मन्दिर के व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले , एल डी वार्ष्णेय , पुखराज सराफ , राजाराम मित्र ,  मन्दिर प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय , लाजेश सर्राफ , धीरेंद्र गुप्ता फोटो , बृजेश कंटक , यतेंद्र वाई के, गुलाब चंद्र सुपारी वाले , श्याम जी कपड़े वाले , संजीव वैभव , सीमा वैभव ,  अतुल सी ए , उमेश सरकोंडा , पूनम सरकोंडा , अनूप गुप्ता , अलपा गुप्ता ,  यतीश वार्ष्णेय , अंजू वार्ष्णेय , योगेश वार्ष्णेय बंटी ,  पार्षद अलका गुप्ता ,  राजू गनपत , राहुल स्क्रेप ,नीरू गुप्ता ,  विष्णु भैया , ज्योति वार्ष्णेय , अमित सर्राफ , रचना सराफ ,  अनुपम सज्जू , निलियम वार्ष्णेय , कमल गुप्ता गारमेंट्स , अंकित वार्ष्णेय , एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , शैल वार्ष्णेय , सुमित गोटेवाल , रुचि गोटेवाल ,  खुशबू वार्ष्णेय ,  गौरव सी ए ,  अनिल वार्ष्णेय सासनी वाले , नवनेन्द्र डब्बू , मनोज टाटा , नितिन स्वरूप वेबसाइट ,  कन्हैया लाल नेताजी , पारस गुप्ता , शैलू प्रधान , लीना वार्ष्णेय ,  लव गुप्ता , दामिनी गुप्ता , जितेंद्र जीतू , कान्हा वार्ष्णेय , अमित गुप्ता किताब , गौरव ब्रास , शिवानी ब्रास , कृष्ण कुमार सीटू , घनेन्द्र वार्ष्णेय , मिलिंद वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा , कल्पना वार्ष्णेय ,  गौरव एल्डरोप , खुशी वार्ष्णेय , गौरव वार्ष्णेय पीतल, राजेश सेंचुरी , एडवोकेट मनोज वार्ष्णेय , श्याम वार्ष्णेय , मनोज पप्पू खलीफा , अंकित वार्ष्णेय भगत , अनुज मास्टर रेडियो ,  तन्मय वार्ष्णेय , आशीष राजा वार्ष्णेय , दीपांशु वार्ष्णेय , भरत गुप्ता ओफ़्सेट , तनुराग वार्ष्णेय , वीरेश वार्ष्णेय , दीप गुप्ता दीप लाइन , सोनू अग्रवाल , मोहित वार्ष्णेय , देवेंद्र वार्ष्णेय भोला , लक्ष्मी वार्ष्णेय , मुदित वार्ष्णेय शारदा , गौरव केमिकल , संदीप वार्ष्णेय घी , मनीष डबल नाइन , विष्णु शेखर गुप्ता ,  किशोर कुमार के के आई टी आई , गिरीश वार्ष्णेय , गिरधर वार्ष्णेय , गुंजीत वार्ष्णेय साडी , सुमित साइंटिफिक , हिमांशु वार्ष्णेय , मनीष नीलगिरी , मनीष गुप्ता , रिकेश वार्ष्णेय , आकाश वार्ष्णेय , तेजेंद्र गुप्ता टी आई सी , आकाश कोल , निर्भय गुप्ता , संजीव वार्ष्णेय एडवोकेट , अजय लिथो , आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ