टिकरी में 15 को भगवान बिरसा मुंडा की मनाई जाएगी जयंती समारोह, आदिवासियों की चेतना बढ़े और विकास हो -डॉ मनोज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टिकरी में 15 को भगवान बिरसा मुंडा की मनाई जाएगी जयंती समारोह, आदिवासियों की चेतना बढ़े और विकास हो -डॉ मनोज

टिकरी में 15 को भगवान बिरसा मुंडा की मनाई जाएगी जयंती समारोह, आदिवासियों की चेतना बढ़े और विकास हो -डॉ मनोज

संतोष तिवारी(सीधी)-भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती समारोह 15 नवम्बर को डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम टिकरी में 12 बजे दिन से आदिवासी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सांथ उत्साह के सांथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.डॉ पी डी रावत शहडोल ,शेषमणि पनिका पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुसमी की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि प्रो.डॉ गीता ठकुरिया शहडोल ,रामशिरोमणि शहवाल प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज,मणिराज कोल सामाजिक कार्यकर्ता, दुर्गा प्रसाद साहू साहू समाज जिलाध्यक्ष सिंगरौली, मनोज कोल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीधी,सुमन विकास कोल जिला पंचायत सदस्य रीवा,नीता कोल जिला पंचायत सदस्य सीधी, मीरा मुनेश विश्वकर्मा ,चन्द्रवती साकेत,जिला पंचायत सदस्य ,सतुलिया लोरिक यादव ,रामसुन्दर केवट,पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रमेश कुशवाहा जनपद उपाध्यक्ष मझौली, बीरन बैगा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मझौली, जनपद सदस्य द्वय राममिलन वर्मा ,दीपक कोल ,मोले कोल ,रानू सिंह,रामकली बैगा ,पिंकी पनिका,जगनारायण साहू जनपद सदस्य देवसर,तिलकराज सिंह उइके सरपंच टिकरी,राजेन्द्र वर्मा सरपंच मेडरा, रामदयाल कोल सरपंच दादर,दिलीप दीपांकर आर आई रीवा की उपस्थिती में मनाया जाएगा जिसकी जानकारी शनिवार को पत्रकार वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य सुमन कोल एवम डाँ मनोज कोल सामाजिक कार्यकर्ता (नौढिया )द्वारा दी गई ।

आदिवासियों की चेतना बढ़े और विकास हो--डॉ मनोज कोल 
 
पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मनोज कोल ने कहा कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासियो की चेतना बढ़ाने और विकास हो को लेकर किया जा रहा है उन्होंहे कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष बीत गए लेकिन हमारे कोल समाज को धौहनी विधानसभा में प्रतिनिधित्व नही दिया गया जिसके सम्बन्ध में भी चिंतन किया जाएगा कि हमारे समाज को भी राजनीति के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले उन्होंहे प्रशासन को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि शासन तो योजनायें दे रही है लेकिन प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर अमल नही किया जा रहा है जिससे गरीबों को योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है डॉ मनोज ने कहा कि इन सभी पर भी विचार किया जाएगा सांथ ही आदिवासी समाज को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए भी जागरूक किया जाएगा जिसके तहत मिशन के रूप में एक रणनीति तय की जाएगी कि नशे के लत में फंसे लोगो को शराब से कैसे छुटकारा दिलाई जाए वहीं पत्रकारों द्वारा जब डॉ मनोज से सवाल किया गया कि अगले ही साल आने वाले 2023 में प्रदेश भर में विधानसभा का चुनाव होगा क्या आप भी धौहनी विधानसभा से प्रतिनिधित्व कर सकते हैं के सवालों का जवाब देते हुए डॉ मनोज कोल ने कहा कि अभी ऐसी कोई मंशा नही है लेकिन अगर समाज और धौहनी विधानसभा के लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिला तो रूपरेखा तैयार करने के बाद ही इस ओर निर्णय लें पाएंगे उन्होंहे कहा कि अभी हमारा फोकस 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती समारोह को भव्य तरीके से मनाने और आदिवासी समाज को जागृत करने और गरीबों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले पर है इस दौरान पत्रकार वार्ता में पूर्व सरपंच श्री निवास साकेत भी उपस्थित थे ।

कोलदहका ,शैला,गुदुम नृत्य की होगी प्रस्तुती,200 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित

डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम टिकरी में 15 नवम्बर को आयोजित होने जा रहा भगवान विरसा मुंडा जयंती समारोह में आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा कोलदहका ,शैला ,गुदुम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती दी जाएगी ऐसे करीब 200 कलाकारों को अतिथियों के हांथो सम्मानित भी कराया जाएगा ।जिसकी तैयारी भी अंतिम चरणों मे चल रही है  आयोजक समिति ने धौहनी सहित जिले भर के लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ