11सौ 11 दीपकों से जगमग हुआ धनौली विद्यालय,छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावकों ने की भागीदारी
बी आर सी सी व बी ए सी की उपस्थिती में हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम
मझौली
जनपद क्षेत्र मझौली अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौली में शुक्रवार देवउठनी एकादशी व तुलसी विवाह (छोटी दिवाली)के उपलक्ष्य में 11सौ 11 दीपकों की रोशनी से पूरा विद्यालय शाम को जगमगा उठा।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय में पूर्व वर्षों में भी इसी तरह दीप जलाकर छोटी दिवाली मनाई गई थी उसी के तर्ज पर इस वर्ष भी दीपोत्सव का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया जहां छात्र छात्राओं ने दीप जलाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय में पदस्थ शिक्षक एवं स्थानीय अभिभावक भी कार्यक्रम में शरीक होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किए। साथ ही दीपोत्सव के जरिए समाज को संदेश देने का प्रयास भी किया गया कि ऐसे त्यौहारों में आपसी भाईचारा बना रहे समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं खुशी का माहौल हो ताकि मनमंदिर का दीपक भी खुशी से जल उठे। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पूजा व उपस्थित अतिथियों द्वारा कलश जलाकर किया गया वहीं विद्यालय की छात्रा रीना साहू,रामवती साहू व गायत्री यादव द्वारा सामूहिक सरस्वती वन्दना व नशा मुक्ति पर गीत गायन कर किया कार्यक्रम में बीआरसीसी अयोध्या प्रसाद पटेल, बीएसी चंदेश्वरी प्रसाद तिवारी, जीआरडी सीपी सिंह चौहान, दिव्यांशी पब्लिक स्कूल के संचालक व उप सरपंच सरोज साहू, हीरालाल वर्मा,बालेंद्र साहू शिव राम साहू, संतोष साकेत प्रभारी प्रधानाध्यापक ,अमित सिंह, रामकली बर्मा,भारती पटेल,अर्चना वर्मा, रामलाल कुशवाहा, राकेश गुप्ता, रामनाथ रावत, नीलेश गुप्ता, मनोज सिंह, लवकुश गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण अभिभावक सामिल हुए कार्यक्रम समापन बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष साकेत के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
0 टिप्पणियाँ