T20 World Cup: 109 खिलाड़ियों ने मिलकर रिकार्ड बनाकर रचा इतिहास
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब इतने सारे खिलाड़ियों ने मिलकर एक हाहाकारी रिकॉर्ड को बनाया था. वो रिकॉर्ड जो कभी भारत की भूमि पर बना था, UAE की जमीन पर टूट चुका था. अब आप सोच रहे होंगे कि वो महारिकॉर्ड था क्या? तो ये ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में लगे सबसे ज्यादा छक्के से जुड़ा था . जो कि साल 2021 में UAE में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में बना था .
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तब ऐसा पहली बार हुआ था, जब 400 से ज्यादा छक्के लगे थे. मगर इसे किसी एक अकेले बल्लेबाज ने अंजाम नहीं दिया था, बल्कि इसे उस साल खेले कुल 45 मैचों में 109 बल्लेबाजों ने मिलकर किया था. साल 2021 में कुल 405 छक्के लगे थे. यानी हरेक मैच में कम से कम 9 छक्के.
इससे पहले T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा 314 छक्कों का रिकॉर्ड था. ये रिकॉर्ड साल 2016 में भारत में हुए एडिशन में बना था. तब 98 बल्लेबाजों ने 35 मैचों में इतने छक्के लगाए थे. यानी प्रति मैच के हिसाब से 8.97 छक्के.
T20 वर्ल्ड कप 2021 के क्वालिफायर से लेकर फाइनल तक के सफर में कुल 16 टीमें मैदान में दिखी थीं, जिसमें सबसे ज्यादा 40 छक्के पाकिस्तान की टीम ने लगाए थे. पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 37 छक्के जड़े थे. न्यूजीलैंड ने 35 छक्के, इंग्लैंड ने 34 छक्के. भारतीय इस रेस में 25 छक्कों के साथ टॉप 10 की लिस्ट से बाहर 11वें स्थान पर रही थी.
T20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 टीमों के 109 बल्लेबाजों ने 405 छक्के तो जड़े. लेकिन सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज इंग्लैंड के जोस बटलर रहे. उनके ठीक पीछे 12 छक्कों के साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रहे. भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 7-7 छक्के लगाए थे.
0 टिप्पणियाँ