नशामुक्ति अभियान के तहत सीधी पुलिस ने 1,50,000़ रू.की अवैध देशी महुआ शराब के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार
"आज दिनांक तक लगभग 3 लाख 40 हजार रुपए कीमती 1250 लीटर शराब जप्त"
सीधी।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तर पर चल रहे नशामुक्ति अभियान के तहत जिले भर में अवैध शराब विक्रेताओं , निर्माताओं एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिले भर में चले इस अभियान में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 10-11/10/22 की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली की ग्राम जेठूला में बहुतायत मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री की जा रही है, सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री नारायण कुमरे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में थाना प्रभारी बहरी उनि. पवन सिंह, थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. शेषमणि मिश्रा एवं थाना प्रभारी अमिलिया उनि. केदार परौहा की संयुक्त टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। टीम द्वारा मुखबिर अनुसार बताये गॉव में रेड कार्यवाही की गई जहॉ आरोपियों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया जिनमें (1) संजय उर्फ कमलेश पिता पप्पू जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 56 लीटर (2) पंकज पिता रोहित जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 58 लीटर (3) प्रेम कुमार जायसवाल पिता जग्यलाल जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 63 लीटर (4) सतीष पिता जग्यलाल जायसवाल व उसके भाई प्रिंस पिता जग्यलाल जायसवाल निवासी जेठूला के घर से 67 लीटर अबैध महुआ शराब कुल 244 लीटर अवैध महुआ शराब एवं शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री जप्त कर थाना बहरी में प्रत्येक आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 34(2) आबकारी अधि. के तहत अपराध पंजीबंद्ध किया गया है।
जप्त सामग्रीः-
चार आरोपियों के घर से कुल 244 लीटर अवैध महुऑ शराब, पांच बड़े ड्रम लाहन (5 क्विंटल) की मिला जिसे नष्ट किया गया तथा अबैध महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त सामान गैस सिलेण्डर 08 नग ,तसला 12 नग, पैना 03 नग, बड़ी भट्टी चूल्हा 05 नग, ड्रम 25 नग, गुड़ तीन बोरी एवं 15 लीटर की केन 20 नग जप्प कुल कीमती 1.5 लॉख रू.
इसी प्रकार अभियान के दौरान दिनांक 08/10/22 को 100 लीटर कीमती 24000 रुपये की जप्त करते हुये 28 आरोपियों के विरुद्ध 28 प्रकरण, दि. 09/10/22 को 450 लीटर कीमती 86072 रूपए की अवैध शराब जप्त करते हुए 96 आरोपियों के विरूद्ध 96 प्रकरण, दि. 10/10/22 को 288 लीटर कीमती 51180 रूपए की अवैध शराब जप्त करते हुए 57 आरोपियों के विरूद्ध 57 प्रकरण एवं आज दिनांक 11/10/22 को 398.5 लीटर कीमती 80440 रूपए की अवैध शराब जप्त करते हुए 35 आरोपियों के विरूद्ध 35 प्रकरण अभी तक लगभग 1250 लीटर कीमती 3 लाख 40 हजार रूपए की अवैध शराब मय सामग्री जप्त करते हुए 216 आरोपियों के विरूद्ध 216 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
विगत दिवस जिले भर में अब तक 101 सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 16 व्यक्तियों के विरुद्ध पृथक से मामले पंजीबद्ध किए गए हैं। इस प्रकार अभियान के दौरान अभी तक आबकारी एक्ट के 216 मामले पंजीबद्ध कर सीधी पुलिस ने नशेड़ीओ एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों को कड़ी चेतावनी दे दी है कि जिले में किसी भी प्रकार से अवैध नशा एवं अवैध गतिविधि पनपने नहीं दी जाएगी एवं इस प्रकार किसी भी अवैध गतिविधि में पाए जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अभियान के दौरान अब तक नशे में वाहन चलाने वाले 10 व्यक्तियों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई है।
सीधी पुलिस एक बार पुनः आमजन से अपील करती है कि नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। नशे की स्थिति में वाहन चलाने पर आप स्वयं एवं रोड पर चलने वाले अन्य व्यक्तियों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं जिससे आए दिन सड़क हादसे व्यक्तियों की जान जाने एवं गंभीर रूप से घायल होने का खतरा बना रहता है। इसलिए नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं।
आमजन से पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपील की गई है कि नशा व्यक्ति के शारिरिक और मानसिक पतन का एक मुख्य कारण है। नशे के कारोबार को ध्वस्त व खत्म करने के लिए और जो नशे का आदी है उसके उपचार में भी अभियान के तहत कार्य होंगे। किसी व्यक्ति के परिवार में या रिस्तेदारी में अगर नशे के आदी व्यक्ति है तो सूचित कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ