PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 12वीं किस्त,आधार और मोबाइल नंबर से चेक करें स्टेटस
देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें आर्थिक तौर पर मदद देती है. इसको लेकर हाल के कुछ सालों में कई तरह की योजनाएं भी लॉन्च की गई हैं.
इसी उद्देश्य से पीएम किसान योजना को भी लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत हर 4 महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है.
12वीं किस्त कब आएगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अक्टूबर महीने की किसी भी तारीख को दो हजार रुपये की किस्त किसानों के खाते में आ सकती है. यह राशि सितंबर महीने में किसानों के खाते में नजर आने वाली थी. हालांकि, भूलेखों के सत्यापन की वजह से इसके जारी होने में देरी हो रही है.
किस्त कैसे देखें:-
स्टेप 1 - पीएम किसान के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2 - Farmers Corner के Beneficiary List बॉक्स पर
स्टेप 3 - पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट पेज में अपनी डिटेल भरें
स्टेप 4 - Get Report बटन पर
स्टेप 5- 2000 रुपये की किस्त को लेकर सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
आधार नंबर और मोबाइल नंबर से चेक करें स्टेटस:-
पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. फार्मर्स कॉर्नर पर ने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर . आपके सामने नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
कोई शिकायत होने पर यहां करें संपर्क:-
अगर इस योजना को लेकर आपको कुछ संशय या शिकायत है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ