Pakistani drons: पंजाब बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन,BSF ने मार गिराया
Pakistani Drone: पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान के ड्रोन को देखा गया. जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने को मार गिराया. इससे पहले रविवार को भी ऐसे ही एक ड्रोन को मार गिराया गया था.
बताया गया कि इसमें मादक पदार्थ था.
सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने की यह तीसरी घटना
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ के प्रवक्ता ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े आठ बजे 183वीं बटालियन के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी कलाम डोगर की जिम्मेदारी वाले इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर किसी ड्रोन का पता लगाने और उसे मार गिराने की यह तीसरी ऐसी घटना है.
0 टिप्पणियाँ