MPBSE 10th, 12th Exam : एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, देखें पूरा शेड्यूल
मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (MPBSE) ने मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं.
जो उम्मीदवार 2022-23 सेशन के लिए एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे, वे एग्जाम डेट्स जरूर चेक कर लें. इसके लिए बोर्ड ने नोटिस के माध्यम से जानकारी दी है.
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व परीक्षा में डिप्लोमा (DPSE)/ शारिरिक शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षा वर्ष 2023 का आयोजन फरवरी से मार्च के बीच किया जाएगा.
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की जाएंगी जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यानी एग्जाम शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा. बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षााओं का पूरा शेड्यूल रिलीज करेगा.
0 टिप्पणियाँ