MP VYAPAM: MP के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का बदला नाम, जानिए क्या दिया गया नाम?

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP VYAPAM: MP के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का बदला नाम, जानिए क्या दिया गया नाम?


MP VYAPAM: MP के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का बदला नाम, जानिए क्या दिया गया नाम?


मध्य प्रदेश के पीईबी यानी प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड का नाम बदल दिया गया है. अब यह मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के नाम से जाना जाएगा. पहले भी इसके नाम बदले जा चुके हैं.

इससे पहले इसके नाम कर्मचारी चयन बोर्ड और मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) था. इसके नाम बदलने की वजह इस संस्थान में हुए घोटाले बताए जा रहे हैं. बदला हुआ नया नाम ‘कर्मचारी चयन मंडल’ व्यापम की इमारत पर लिख दिया गया है.

वक्त के साथ मंडल में हुए ये बदलाव

व्यावसायिक परीक्षा मंडल चिकित्सा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा कराने के लिए बना था. बदलते वक्त के साथ मंडल प्रतियोगी परीक्षाएं कराता है. मंडल के काम में आए बदलाव को ध्यान में रखते हुए इसका नाम कर्मचारी चयन मंडल किया गया है. खबरों के आधार पर करें तो व्यापमं सियासत का भी केंद्र रहा.

कई महीने पहले शुरू हुई नाम बदले की प्रक्रिया

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के नाम बदलने की प्रक्रिया 7 महीने पहले कैबिनेट की मीटिंग में शुरू की गई थी. अब ये बोर्ड मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) के नाम से जाना जाएगा.

पहले ये थे नाम

1- मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं)

2-प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड

3- मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड

नाम के अलावा बदला डिपार्टमेंट

नाम बदलने के साथ इसका डिपार्टमेंट भी बदला है. सका संचालन सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपा गया है. यह विभाग अब सीधे तौर पर सीएम शिवराज के पास रहेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ