MP नगरीय निकाय चुनाव:पूर्व मुख्यमंत्री के गढ़ में कांग्रेस की करारी हार, BJP ने लहराया परचम
मध्यप्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने शुक्रवार को 814 सीटों में से 417 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी ने मंगलवार को 46 स्थानीय निकायों में हुए चुनावों में 38 में बहुमत हासिल करने का दावा किया.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 46 स्थानीय निकायों के चुनाव में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 250, निर्दलीय ने 131, आम आदमी पार्टी ने सात, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने छह और बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की.
बता दें कि 17 नगर पालिकाओं और 29 नगर परिषदों के चुनाव में 3,397 उम्मीदवार मैदान में थे. 18 जिलों में हुए मतदान में 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं कम से कम 25 नगरसेवक निर्विरोध चुने गए हैं.
खास बात यह है कि पूर्व सीएम कमलनाथ की गृह क्षेत्र वाली विधानसभा सौसर में नगरपालिका में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां कांग्रेस का एक भी पार्षद नहीं जीता. पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ ने अपने प्रत्यशियों को विजय दिलाने आम सभा ओर रोड शो किया था लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
0 टिप्पणियाँ