Metro train: इंदौर में गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर ब्रिज का काम जोरों पर,जानिए कब से चलेंगी मेट्रो ट्रेनें
Metro Train : इंदौर। इंदौर के लोगों को अगले साल सुपर कारिडोर पर मेट्रो ट्रेन चलती दिख जाएगी। पहले गांधीनगर से रेडिसन तक ट्रायल रन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब इसमें कमी कर दी गई है।
अब गांधीनगर से सुपर कारिडोर ब्रिज तक ट्रायल किया जाएगा। एमआर-10 से रेडिसन तक काम धीमे चलने से यह निर्णय लिया गया है।
मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों के अनुसार, हमने इसे सुपर प्रायोरिटी कारिडोर नाम दिया है। इसकी लंबाई करीब 5.5 किलोमीटर होगी। यहां पर अब दो लांचर की मदद से पिलर को सेगमेंट लगा कर जोड़ने का काम किया जा रहा है। यहां अगले साल सितंबर में ट्रायल रन किया जाएगा। चुनाव के पहले यहां पर मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि एमआर-10 से रेडिसन वाले रूट को पहले ट्रायल रन के लिए चुना गया था, लेकिन यहां पर काम अगले साल तक पूरा होता संभव नहीं दिख रहा है। इससे प्रायोरटी रूट को छोटा किया गया है। अब सुपर प्रायोरटी रूट बना कर उस पर मेट्रो चलाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, यात्रियों को मेट्रो में बैठने के लिए अभी इंतजार करना होगा।
0 टिप्पणियाँ