Gold Price Update: सोना खरीदना चाहते हैं तो ना करें देरी, अब 30 हजार रुपये से कम दाम में खरीदे 10 ग्राम गोल्ड
करवा चौथ के दिन भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। अब दिवाली और धनतेरस आने वाले हैं। करवा चौथ के दिन गुरुवार को सोने की कीमत में मामूली तेजी दर्ज की गई।
जबकि चांदी कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा।
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बुधवार को सोना 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 57000 रुपये प्रति किलो के स्तर के करीब बंद हुआ। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 22800 रुपये सस्ता मिल रही है।
गुरुवार को सोना (Gold Price) 114 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50869 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Rate) 19 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Silver Price) 18 रुपये सस्ता होकर 57086 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 510 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57104 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना 114 महंगा होकर 50869 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 50665 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 104 रुपया महंगा होकर 46596 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 86 रुपया महंगा होकर 38152 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 66 रुपये महंगा होकर 29758 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5331 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 228946 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
0 टिप्पणियाँ