सीधी:पांच दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रोजगार सहायक,जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंप की ये मांग
मझौली। विगत कई वर्षों से प्रदेश के रोजगार सहायक वेतन वृद्धि, स्थानांतरण एवं नियमितीकरण की मांग को लेकर शासन से लडाई ले रखे हैं। मांगे नहीं माने जाने पर आज मझौली जनपद क्षेत्र के रोजगार सहायकों द्वारा रोजगार सहायक कर्मचारी संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री रवि बघेल के उपस्थिति तथा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह के अगुवाई में ग्राम पंचायतों से जनपद कार्यालय पहुंचे रोजगार सहायकों द्वारा सीईओ जनपद कार्यालय मझौली को ज्ञापन पत्र सौंप सामूहिक अवकाश में रहने की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की गई है। सौंपे गए ज्ञापन पत्र के अनुसार संगठन के ज्ञापन पत्र क्रमांक 3 दिनांक 5 मई 2022 में वेतन वृद्धि, स्थानांतरण , सहायक सचिव के पद पर नियमितीकरण किए जाने की मांग को लेकर निवेदन किया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना होने से प्रदेश संगठन के आवाहन पर 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश चले गए हैं। रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा कहा गया है कि हम लोग अभी सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं यदि हम लोगों की मांगे नहीं पूरी की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इस समय जबकि केंद्र एवं राज्य सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर अभियान चला रहा है तथा जिले में सूखाग्रस्त की स्थिति बनी हुई है लोगों को जीवन निर्वाह के लिए लोगों को रोजगार की आवश्यकता है ऐसे में यदि रोजगार सहायक मुहिम छेड़ते हैं तो भले ही चाहे शासन प्रशासन को कोई असर ना पड़े लेकिन गरीब मजदूर जो पूर्ण रूप से मजदूरी पर आश्रित है रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे जिसके लिए बाहर पलायन करना पड़ सकता है।
0 टिप्पणियाँ